शाहदरा उत्तरी जोन कार्यालय में अनुमानित आय को बढ़ाने के लिए बजट पर चर्चा

दर्द-ए-दिल्ली


संवाददाता-कमल पवार



पूर्वी दिल्ली नगर निगम के शाहदरा उत्तरी जोन कार्यालय में शुक्रवार को बैठक हुई इस दौरान अनुमानित बजट पर चर्चा की गई । गत मंगलवार को निगम उपायुक्त संजीव कुमार ने अनुमानित बजट पेश किया था। इसी बजट पर पार्षदों ने अपने अपने सुझाव पेश किए ।पार्षदों ने बजट पर अधिकारियों को भी घेरने मे कोई कमी नहीं छोड़ी। पार्षदों ने कहा कि दिल्ली प्रदूषण की गंभीर समस्या से जूझ रही है लेकिन प्रदूषण को कम करने के लिए बजट में एक लाइन तक नहीं है। पार्षदों ने अधिकारियों को निगम की आय बढ़ाने के लिए कई सुझाव भी दिए बैठक की अध्यक्षता जोन चेयरमैन प्रमोद गुप्ता ने की, बैठक में कई पार्षद नदारत  रहे। पार्षद केके अग्रवाल ने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम के बड़े पैमाने पर लोक संपत्ति कर देते हैं जबकि यह कर निगम की आय का एक बड़ा स्रोत है जो भी लोग कर नहीं देते हैं उन पर जुर्माना लगाया जाए। और कर वसूला जाए पार्षद सुषमा मिश्रा ने कहा की कूड़े दानों पर विज्ञापन लगाकर निगम अपनी आय बड़ा सकता है पार्षद पुनीत शर्मा ने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम में लगने वाले साप्ताहिक बाजारों में पटरी लगाने वालों की संख्या हजारों से ज्यादा होती है लेकिन पर्ची नाम मात्र ही कटती है इस चोरी को रोकने के लिए स्पेशल टॉप फोर्स बनाई जाए पार्षद रीना महेश्वरी ने कहा कि निगम स्कूलों के बाहर बड़ी संख्या में वाहन खड़े रहते हैं निगम को चाहिए उन वाहन चालकों से भी निगम हर महीने पैसा वसूले। पार्षद मनोज त्यागी ने कहा कि निगम अधिकारियों को प्रत्येक वार्ड में संपत्तिकर के शिविर  लगाने चाहिए पिछली बार निगम ने शिविर लगाए थे जिसमें जुर्माना माफ और छुट  की गई थी इस दौरान लोगों ने भारी संख्या में संपत्ति कर जमा कराया था निगम को चाहिए कि इस बार भी जल्दी से जल्दी जुर्माने को माफ करें। पार्षद रिंकू कुमारी ने कहा कि आय बढ़ाने के लिए बजट बैठक कर रहे हैं लेकिन निगम की माली हालत इतनी खराब है कि निगम के पास पैसा ही नहीं तो फिर किस लिए सुझाव दिया जाए। प्रदूषण के कारण लोगों को कैंसर हो रहा है लेकिन बजट में प्रदूषण करने के लिए कुछ नहीं है।