शाहदरा उत्तरी जॉन में अनुमानित और संशोधित बजट हुआ पास....

Reported by :- प्रिया शर्मा



पूर्वी दिल्ली :-  केशव चौक स्थित निगम कार्यालय में जॉन चेयरमैन  प्रमोद गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक हुई। प्रमोद गुप्ता ने इस बैठक में पार्षदों से बजट पर सुझाव मांगे I  सबसे पहले के.के. अग्रवाल ने अपनी बात रखते हुए कहा कि पूर्वी निगम की जो भी खाली जमीन है उसे किसी ना किसी इस्तेमाल में लाया जाए। इन जमीनों को किराए पर देकर निगम की आय को बढ़ाया जा सकता है। वहीं वेलकम के पार्षद अजय शर्मा ने प्रस्ताव रखा कि निगम के 1 एकड़ वाले सभी पार्कों में कैंटीन बनायी जाए और वही  खाघ सामग्री बेचने की अनुमति दी जाए। जो स्वास्थ्य के लिए लाभदायक हो I इससे ना केवल निगम की आय बढ़ेगी साथ ही पार्कों की स्थिति भी सुधरेगी। इसके साथ ही उन्होंने अपने दूसरे प्रस्ताव में कहा कि केशव चौक के पास जो झील पार्क है। इसके विकास के लिए इसे किसी निजी कंपनी को 25 वर्ष के लिए दे दिया जाए I ताकि यमुनापार के लोगों को कम से कम एक पार्क  तो ऐसा मिले जहां पर लोग परिवार के साथ पिकनिक मनाने आ सकें। इस प्रस्ताव का कांग्रेसी पार्षद कुमारी रिंकू ने विरोध करते हुए कहा कि 7 वर्ष पहले भी इसी तरह का प्रस्ताव आया था I लेकिन उस पर कोई अमल नहीं हुआ। बसपा पार्षद शकीला बेगम ने कहा की निगम अपनी खाली पड़ी जमीनों से आए बढ़ा सकता है I लेकिन वह इस और ध्यान नहीं देता। लोग उन जमीनों पर अतिक्रमण कर लेते हैं। सोनिया विहार निगम पार्षद सुषमा मिश्रा ने कहा कि मेरे वार्ड के लिए नए बजट में कुछ भी नया नही है। मेरे लिए तो पहले जैसा ही है लेकिन सुषमा मिश्रा ने साप्ताहिक बजारों से निगम आय बढाने का सुझाव दिया। तभी भाजपा पार्षद के. के. अग्रवाल ने अखबार में प्रकाशित खबर दिखाते हुए कहा कि दिल्ली हाईकोर्ट ने आप  सरकार से स्पष्ट तौर पर कहा कि वह निगम को हर हाल में फंड दें। सरकार से फंड ना मिलने पर निगम की स्थिति खराब है। इस पर आप पार्षद भड़क गए और उन्होंने भाजपा के पार्षद का विरोध किया। ताहिर हुसैन ने कहा कि सत्ता पक्ष में अगर निगम नहीं चल रहा तो दिल्ली सरकार को सौंप दो। वह निगम को चला कर दिखाएगी। चेयरमैन ने बड़ी मुश्किलों से दोनों पक्षों को शांत करवाया और बजट को पास किया।