शकरपुर इलाके में तेज रफ्तार का कहर, महिला को मारी टक्कर ..

दर्द-ए-दिल्ली 


संवाददाता :- चेल्सी रघुवंसी 



शकरपुर इलाके में रविवार शाम तेज रफ्तार कार एक महिला को टक्कर मारते हुए दुकान में जा घुसी जिससे दुकान के शीशे टूट गए और कार दुकान में घुस गयी ... इस दौरान कार में एयर बैग खुलने से  चालक को कोई चोट नहीं लगी वहीं एक  महिला जख्मी हो गई पुलिस ने कार को जप्त करने के साथ-साथ चालक को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है अप तस्वीरों में स्वं देख सकते है की बीते रविवार शाम करीब 6:30 बजे दुकान में अचानक एक तेज रफ्तार बैलेनो कार जा घुसी कार में चालक के अलावा अन्य युवक भी बैठा था मौके पर भीड़ जुट गई पता चला कि कार ने दुकान में घुसने से पहले एक और महिला को जख्मी कर दिया .. सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को अस्पताल में पहुंचाया जहां उसका ईलाज चल रहा है.....