शीघ्र ही बंधन बैंक जनता की पहली पसंद का बैंक होगा...अजयेश श्रीवास्तव

Reported by :- प्रिंस सोलंकी 



बाहरी दिल्ली


बंधन बैंक निरन्तर प्रगति पर अग्रसर है। इसके लिए बैंक दिन-प्रतिदिन अपनी नई-नई ब्रांचों का शुभारम्भ करके जनता के बीच बैंकिग की बेहतर सुविधाएं दे रहा है। जहां लोगों को बैंकों में धक्के खाकर लम्बी-लम्बी लाइनों में घंटों लगे रहना पडता था। बंधन बैंक इन सभी बंधनों से मुक्त करके अपने ग्राहकों को आधुनिक तकनीकी सहित नई-नई सुविधायें प्रदान कर रहा है। इसी दौर में बंधन बैंक ने अपनी नई ब्रांच का शुभारम्भ ई-43 गिरधारी लाल मार्ग, मेन रोड, नारायणा विहार, दिल्ली पर किया।



 


जिसका शुभारम्भ स्थानीय विधायक विजेन्द्र गर्ग ने फीता काट कर किया। इस अवसर विधायक के साथ एच.के.गोयल, विजय सहगल, पी.पी.एस.गुलाटी व एल.के.मैनी ने द्वीप प्रज्वलन किया। इस मौके पर बैंक सहप्रबंधक पूजा गुप्ता कौशिक, रीजनल हैड अजयेश श्रीवास्तव के साथ क्लस्टर हैड अनीस रोशन ने अतिथियों को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि जिस तरह से बंधन बैंक के बारे दिल्ली में निरन्तर खुल रही ब्रांचों और उन ब्रांचों के साथ जुड रहे ग्राहकों से पता चल रहा है कि बंधन बैंक जनता के लिए बहुत लाभदायक बैंक है। मुझे खुशी है कि मेरी विधान सभा में बंधन बैंक की नारायणा शाखा का शुभारम्भ करने का मुझे मौका मिला। मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि बंधन बैंक को मेरी विधान सभा में किसी तरह की परेशानी का सामना करना ना पडे। रीजनल हैड अजयेश श्रीवास्तव ने बताया कि महज तीन वर्ष के प्रयास में बंधन बैंक अपनी अहम भूमिका निभा रहा हैं।


दिल्ली एनसीआर में हजारों ब्रांच खोल कर बैक अपना वर्चस्व स्थापित कर रहा है। जनता का भरपूर सहयोग रहा तो आने वाले समय में बंधन बैंक जनता का पहली पसंद का बैंक होगा। अंत में बैंक सहप्रबंधक पूजा गुप्ता ने समस्त अतिथियों सहित कार्यक्रम को सफल बनाने वाले सभी सहयोगियों एंव उपस्थित जनता का आभार व्यक्त करते कहा कि नारायणा ब्रांच जनता की अपनी ब्रांच है और ग्राहकों को प्रत्येक सुविधा प्रदान करने की मेरी पूरी कोशिश रहेगी।