reported by :- kamal pawar
नई दिल्ली:- दिल्ली पुलिस की साइबर सेल में सोशल साइट के माध्यम से दोस्ती करके ठगी करने वाले गिरोह के तीन विदेशी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है
आरोपी फेसबुक और व्हाट्सएप के जरिए नकली नाम से दोस्ती करते थे I बाद में विदेश से महंगा गिफ्ट भेजने का लालच दे ,उन्हें झांसे में लेते थे I गिरोह की भारतीय महिला ठग खुद को कस्टम अधिकारी बता एयरपोर्ट पर कस्टम में गिफ्ट फंसे होने की बात कहकर उसे छुड़ाने के लिए लाखों की मांग करती थी I रुपए ऑनलाइन स्थानांतरित होते ही ,लोगों से संपर्क खत्म कर देते थे I आरोपी की पहचान डी माललिक ,ओ इज्राई, ओबिन्ना और रीना (परिवर्तित नाम ) के रूप मैं हुई i डी माल्लिक आइवरी कोस्ट ओ इजराई ओबिन्ना नाइजीरियाई नागरिक हैं
साइबर सेल के पुलिस उपायुक्त अनयेशराय ने बताया कि एक महिला ने लाखों रुपए ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी उसने बताया कि कुछ समय पहले उनके फेसबुक अकाउंट पर जान हैरी नाम के विदेशी का दोस्ती के लिए आग्रह आया था उसने बताया कि वह स्कॉटलैंड में बीएमडब्ल्यू कंपनी में अकाउंट मैनेजर है उसने महिला से कहा कि वह उसके लिए महंगा गिफ्ट भेज रहा है कुछ समय बाद उनके पास एयरपोर्ट कस्टम के नाम पर 50 हज़ार पाउंड का गिफ्ट फंसे होने संबंधी कॉल आई लालच में आकर पीड़ित ने उसके बताए गए अकाउंट में 6.40 लाख रुपए स्थानांतरित कर दिए बाद में ना तो गिफ्ट आया और ना ही रुपए वापस मिले पुलिस ने बताया कि मामले की जांच के लिए इंस्पेक्टर समर पाल सिंह और केएल यादव को लगाया गया सर्विलांस और तफ्तीश के बाद पुलिस की टीम में 15 नवंबर को उत्तम नगर से डी मालिल्क को गिरफ्तार कर लिया वह जॉन हरि के फर्जी नाम से फेसबुक अकाउंट चला रहा था गिरोह में अन्य दो नाइजीरियाई की सलिप्तता बताई इसके बाद इज्राई ओबीनना और उनकी भारतीय दोस्त रीना को भी दबोच लिया गया
आरोपियों से ठगी में प्रयुक्त 21 मोबाइल फोन तीन लैपटॉप एक टेबलेट 76, 950 रुपए 27 डेबिट कार्ड और 10 पास बुक बरामद हुए हैं डी मालिल्क इसी वर्ष छात्र वीजा पर भारत आया था और उत्तम नगर में रह रहा था जबकि नाइजीरियाई ओ इज्राई और ओबिन्ना भी इसी वर्ष बिजनेस वीजा पर भारत आए थे