उत्तर-पूर्व जिला में शराब के ठेकों का लाइसेंस रद करने का प्रस्ताव हुआ पास

Reported by :- संदीप कुमार 


पूर्वी दिल्ली : वेलकम स्थित पुलिस उपायुक्त कार्यालय में उत्तर-पूर्व जिला पुलिस कमेटी की मासिक बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता सांसद मनोज तिवारी ने की। इस दौरान पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने विगत बैठक में रखी गई शिकायतों के निवारण, पूरे वर्ष पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्य व अपराधियों के खिलाफ की गई कार्रवाई का ब्योरा दिया।



बैठक में उपस्थित विधायक जगदीश प्रधान ने अतिक्रमण की समस्या रखी और अन्य सदस्यों ने स्कूलों के बाहर लड़कियों के साथ होने वाली छेड़छाड़, अवैध शराब के ठेके, सड़कों पर जाम की समस्या रखी। विधायक कपिल मिश्र ने खजूरी चौक पर स्थित मोहल्ला क्लीनिक में चल रही गैरकानूनी गतिविधियों का मामला उठाया। इस अवसर पर मनोज तिवारी ने जाफराबाद में विगत दिनों राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) के साथ मिलकर पुलिस द्वारा आतंकी षड्यंत्र के खिलाफ की गई कार्रवाई की सराहना की। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा क्षेत्र में कई शराब के ठेके सार्वजनिक स्थानों स्कूल, मंदिरों और प्रमुख मार्गो पर खोले गए। वहां पर असामाजिक तत्व आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देकर कानून व्यवस्था के लिए चुनौती पैदा करते हैं इसलिए ऐसे ठेके बंद होने चाहिए। उन्होंने बैठक में शराब के ठेकों के लाइसेंस रद्द करने का प्रस्ताव रखा, जिसे सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से पास किया।



पुलिस उपायुक्त अतुल ठाकुर ने कहा कि सांसद निधि से लगाए जाने वाले सीसीटीवी कारगर साबित हो रहे हैं, जिससे अपराधियों की पहचान करने में सुविधा होगी। उन्होंने बताया कि 16 हजार लड़कियों को आत्मरक्षा प्रशिक्षण व कुछ भटके युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार भी दिलाया गया और जिला पुलिस भविष्य में इससे भी बेहतर करेगी। बैठक में दीपक त्यागी, मनोज त्यागी ,  मनी बंसल ,  सर्वेद्र मिश्र, राजकुमार झा, अनिल गुप्ता, आनंद त्रिवेदी सहित जिले के सभी थाना और सबडिवीजन के पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।