उत्तर प्रदेश पुलिस की अपील- गोकशी में शामिल लोगों की सूचना दो और करो सामाजिक बहिष्कार!

Reported by :- चेल्सी रघुवंसी 


लखनऊ: गोकशी की घटनाओं को लेकर फैली अफवाह में अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है. बुलंदशहर में हुई घटना इसका सबसे बड़ा उदाहरण है. वहीं उत्तर प्रदेश पुलिस गोकशी के ख़िलाफ़ कैंपेन चला रही है और लोगों को गोकशी करने वालों के बारे में पुलिस को सूचना देने की बात कह रही है. लेकिन जागरुकता के इस अभियान में ये भी कहा जा रहा है कि ऐसे लोगों का सामाजिक बहिष्कार किया जाए इसके साथ ही पुलिस लोगों को गोकशी न करने और ऐसा करनेवालों की जानकारी देने का शपथ दिला रही है.  मिली जानकारी के मुताबिक मेरठ जिले में पुलिस के आला अधिकारियों ने थानेदारों को यह जिम्मेदारी सौंपी है कि वह हर गांव में जाएं और लोगों को गोकशी के प्रति जागरूक करें और लोगों को बताएं कि जो भी गोकशी जैसे काम में संलिप्त हो उनका ना सिर्फ सामाजिक बहिष्कार करें बल्कि पुलिस के हवाले करें. 



गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही बुलंदशहर में गोकशी के शक में हुई हिंसा में पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह और एक स्थानीय युवक सुमित की जान चली गई थी. इसके साथ ही बड़े पैमाने पर आगजनी हो गई थी. इंस्पेक्टर को गोली मारने के शक में एक फौजी को हिरासत में लिया गया और मामले की जांच की जा रही है. इसके साथ ही सीएम योगी ने गोकशी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है. हालांकि सीएम ने दो लोगों की हत्या के मामले में आरोपियों पर कुछ नहीं कहा. इसको लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. ,,


वहीं पुलिस के रवैये पर भी सवाल उठ रहे हैं क्योंकि अभी तक इस पूरी घटना का मुख्य आरोपी पकड़ा नहीं जा सका है. जिसका संबंध बजरंग दल से बताया जा रहा है. हालांकि पुलिस इसके बारे में कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है.