यमुना एक्सप्रेस वे पर कोहरे का कहर. आपस मे टकराई छह गाड़िया....






Reported By :- कमल पवार 

 

ठंड शुरू होते ही यमुना एक्सप्रेस-वे पर कोहरे का कोहराम शुरू हो गया है I घने कोहरे की वजह से सोमवार सुबह एक दर्जन यात्रियों से भरी बस ट्राले से जा टकराई I पीछे से आ रही चार अन्य कार भी बस से जा टकराई I हादसे में 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस व यमुना एक्सप्रेस-वे सुरक्षा टीम ने घायलों को जेवर के नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया I क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर वाहनो के संचालन शुरू करने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी I रविवार रात इटावा से एक बस सवारी लेकर नोएडा के लिए चली थी I सोमवार सुबह को जैसे ही बस जेवर इंटरचेंज पहुंची तो घना कोहरा छा गया I उसी दौरान मथुरा से सिकंदराबाद बुलंदशहर सामान लेकर जा रहे ट्राला चालक नहीं जेवर इंटरचेंज पर उतरने के लिए अवैध तरीके से एक्सप्रेस-वे के बीच तक वाहन को पहुंचा दिया I इसकी वजह से पीछे से आ रही बस ट्रोले से जा टकराई मौके पर पहुंची पुलिस व यमुना एक्सप्रेस-वे के राहत बचाव दल ने मिलकर घायलों को बाहर निकाला I


 

इसके बाद उन्हें जेवर स्थित नजदीकी कैलाश अस्पदुर्घटना में बस में सवार मनोज, सुखवीर सिंह, रंजीत, बृजेश, विमलेश अनुज चौहान, कप्तान सिंह, अजीजान पत्नी वहीद, सुनील कुमार, भूपेंद्र, शिव सिंह, दिनेश, राहुल निवासीगण मैनपुरी व पिंटू निवासी गाजियाबाद ताल में भर्ती कराया सहित डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए I


 

हेल्पर पर बस चलाने का आरोप: पीड़ितों ने बस चालक पर गंभीर आरोप लगाया है i पीड़ितों ने बताया कि रविवार रात को बस इटावा से कई सवारिया लेकर नोएडा चली थी i मथुरा पहुंचने पर एक्सप्रेस-वे पर एक अन्य खराब बस की भी करीब 50 सवारियां बस में सवार हुई i आरोप है कि बस ड्राइवर ने बस का स्टेरिंग हेल्पर को सौंप कर खुद सो गया i