11706 यात्रियों ने किया एक्वा लाइन मेट्रो में सफर..

REPORTED by :- प्रिंस सोलंकी 


नोएडा : नोएडा-ग्रेटर नोएडा की एक्वा लाइन मेट्रो व्यावसायिक संचालन के पहले दिन ही लोगों को खूब भाई। महज सात घंटे में ही 11706 मुसाफिरों ने सफर किया। इससे नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) को पहले दिन ही 4.43 लाख रुपये की आमदनी हुई। हालांकि मेट्रो का संचालन शाम पांच बजे बंद कर दिया गया। रविवार को इसका संचालन सुबह आठ बजे से होगा, जबकि सोमवार से यह सुबह छह बजे से संचालित होगी।



नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) के एमडी आलोक टंडन ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा की एक्वा लाइन मेट्रो का सेक्टर-51 स्टेशन से व्यावसायिक संचालन शुरू कराया। उन्होंने हरी झंडी दिखकर सुबह दस बजे मेट्रो को रवाना किया। साथ ही इसमें उन्होंने सफर भी किया। हालांकि वह सेक्टर-100 मेट्रो स्टेशन पर उतर गए। इस दौरान उनके एनएमआरसी कार्यकारी निदेशक पीडी उपाध्याय, महाप्रबंधक (तकनीकी) मोहम्मद इशरत, सुरक्षा प्रमुख कल्पना सक्सेना, नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह, महाप्रबंधक (सिविल) राजीव त्यागी, के के अग्रवाल समेत कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।