आम आदमी पार्टी का बड़ा ऐलान: मौजूदा विधायकों, मंत्रियों को लोकसभा चुनाव में नहीं मिलेगा टिकट..

REPORTED BY :- कमल पवार 


नई दिल्ली: 


लोकसभा चुनाव 2019 के लिए आम आदमी पार्टी ने कमर कस ली है और अभी से ही रणनीतियों पर पार्टी नेता मंथन-चिंतन कर रहे हैं. दरअसल, आम आदमी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में अपने किसी भी मौजूदा विधायक और मंत्रियों को टिकट नहीं देगी. मंगलवार को यह जानकारी पार्टी नेता गोपाल राय ने दी. आम आदमी पार्टी की दिल्ली इकाई की कमान संभालने वाले गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में आम चुनावों के लिए पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा चुनाव की अधिसूचना से बहुत पहले कर दी जाएगी. 


जब पत्रकारों ने गोपाल राय से पूछा कि क्या आगामी चुनाव में AAP विधायक और मंत्रियों को आम आदमी पार्टी चुनावी मैदान में उतार सकती है, तो इस पर गोपाल राय ने कहा कि हम किसी भी मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं देने जा रहे हैं. सभी टिकट के लिए इंटरेस्टेड हैं, मगर हम उन्हें टिकट नहीं देंगे. दरअसल, आम आदमी पार्टी ने पहले दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों में से 6 के प्रभारियों का ऐलान कर दिया है. पश्चिमी दिल्ली सीट से अभी तक प्रभारी का ऐलान नहीं किया गया है.



गोपाल राय का कहना है कि हम दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में अपने उम्मीदवारों की घोषणा, चुनाव के ऐलान से पहले करेंगे. बता दें कि आम आदमी पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव में तीन राज्यों में अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के साथ न जाने का निर्णय लिया है.