REPORTED BY :- प्रिंस सोलंकी
बाहरी दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने मंगलवार को बवाना इलाके के कुतुबगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में मोदी सरकार पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली की अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने में मोदी सरकार रोड़े अटका रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार बनने के चार माह के अंदर ऐसी कॉलोनियों को पास करने का प्रस्ताव मोदी सरकार को भेज दिया गया था, लेकिन आज तक इन कॉलोनियों को पास नहीं किया जा सका है। उल्टे हमारे मंत्री सत्येंद्र जैन पर सीबीआइ से केस करा दिया।
उन्होंने इलाके की 11 कॉलोनियों में विकास कार्यों का शुभारंभ करते हुए कहा कि आजादी के 70 सालों में जितना काम कांग्रेस व भाजपा की सरकार ने नहीं किया, उससे ज्यादा काम चार सालों में हमारी सरकार ने किया है। कॉलोनियों में सड़के, गलियां, सीवर, पेयजल आदि की योजनाओं पर काम किया गया। इसकी वजह यह है कि हमारी सरकार इमानदार है और जो कहती है वह करती है, जबकि पहले की सरकारें बेईमान थीं और खुद के घरों को भरने में लगी रहती थीं।
उन्होंने दिल्ली के विकास में मोदी सरकार पर बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सोमवार को उन्होंने स्कूलों में 11 हजार कक्षाओं के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया, यह काम दो साल पूर्व ही हो जाना चाहिए था, लेकिन मोदी सरकार के अड़ंगा लगाने के कारण यह काम दो साल बाद शुरू हो सका। उन्होंने कहा कि अगर अपने बच्चों से प्यार है तो लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार को वोट मत दीजिएगा, क्योंकि मोदी सरकार दिल्ली के विकास में बाधक बन रही है। मोदी सरकार के कारण ही कॉलोनियों में गलियां, नालियां बनाने का काम अब शुरू हो सका है, जबकि हमारी सरकार ने चार साल पूर्व ही इसके लिए बजट पास कर दिया था। मोदी सरकार के कारण ही सीसीटीवी कैमरे लगाने में देरी हुई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने तेलांगना चुनाव में जिस तरह से लोगों के वोट कटवा दिए, उसी तरह से दिल्ली में भी 30 लाख लोगों के वोट कटवा दिए, जिनमें 15 लाख वोट केवल उत्तर प्रदेश, बिहार के लोगों के हैं, लेकिन इन सभी वोटों को लोकसभा चुनाव से पूर्व जुड़वा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बवाना इलाके में शुरू कराए गए विकास कार्य को अगस्त तक पूरा कर लिया जाएगा और योजना के तहत इलाके में 11 कॉलोनियों में 172 गलियां व 344 नालियां बनाई जाएंगी।