reported by : चेल्सी रघुवंसी
नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय ने मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन शुक्रवार को जारी कर दिया। सूची के अनुसार, दिल्ली में 1.20 लाख मतदाता कम हो गए हैं। हालांकि सीईओ कार्यालय के मुताबिक 3.70 लाख तक मतदाताओं की संख्या बढ़ी है।
जानकारी के मुताबिक, 10 जनवरी 2018 को सूची में एक करोड़ 38 लाख 14,866 मतदाता थे, लेकिन अब इनकी संख्या महज एक करोड़ 36 लाख 95,291 रह गई है। यानी मतदाताओं की संख्या में एक लाख 19,575 तक की कमी आई है। पुरुष और महिला मतदाताओं की संख्या में कमी आई है। पुरुष मतदाताओं की संख्या 86,375 और महिला मतदाताओं की संख्या 33,134 कम हुई है।
अभी भी नाम हो सकते हैं शामिल :
सीईओ कार्यालय के अनुसार, मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन अधिसूचित हो चुका है। लेकिन अभी भी सूची में नाम शामिल कराया जा सकता है। इसके लिए ईपीआइसी वोटर आइडी टाइप कर 7738299899 पर एसएमएस किया जा सकता है।
यदि कोई वोटर अपना नाम जांचना चाहता है तो वह वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट सीईओ दिल्ली डॉट जीओवी डॉट इन पर लॉग इन कर सूची में नाम जांच सकता है। नाम नहीं है तो तुरंत फॉर्म-6 भरकर जमा करवाएं। इस फॉर्म को वेबसाइट पर ऑनलाइन भी भरा जा सकता है। या फिर अपने मतदाता केंद्र में जाकर भी जमा करवाया जा सकता है। यदि आपका नाम दो जगहों पर दर्ज है जो फॉर्म-7 भरकर अपने नाम को एक जगह से कटवाएं। किसी भी तरह की परेशानी आने पर हेल्पलाइन नंबर 1950, टोल फ्री नंबर 1800111400 पर फोन किया जा सकता है।