बारिश ने धो डाला प्रदूषण सामान्य रहा एयर इंडेक्स

Reported by :- प्रिंस सोलंकी


नई दिल्ली : झमाझम बारिश ने ठिठुरन भरी ठंड ही नहीं बढ़ाई बल्कि दिल्ली एनसीआर के प्रदूषण को भी धो डाला। आलम यह रहा कि इस साल पहली बार एयर इंडेक्स सामान्य स्थिति में पहुंच गया। अगले तीन दिनों तक प्रदूषण के खराब स्तर से ऊपर जाने की संभावना नहीं है।



जानकारी के मुताबिक इससे पहले नवंबर माह में एक दिन के लिए दिल्ली में सामान्य स्तर का प्रदूषण दर्ज किया गया था। पिछले चार सालों के दौरान महज दो बार जनवरी में इस स्तर का प्रदूषण दिल्ली वालों को मिला है। 2017 की जनवरी में दो दिन सामान्य स्तर का प्रदूषण रहा था। इसके अलावा 2016 से अब तक जनवरी में इतना कम प्रदूषण नहीं हुआ है। सीपीसीबी के एयर बुलेटिन के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 104 रहा। वहीं एनसीआर इससे भी ज्यादा साफ रहा, हालांकि दिल्ली का एयर इंडेक्स शाम 6 बजे के बाद 100 से नीचे पहुंच गया।



मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को प्रदूषण में काफी अधिक सुधार हुआ है। बुधवार को स्थिति कुछ खराब होगी, लेकिन प्रदूषण सामान्य स्तर पर बना रहेगा। बृहस्पतिवार को प्रदूषण खराब स्थिति में आ सकता है। सफर के अनुसार अगले तीन दिनों तक बारिश का असर बना रहेगा।