बच्चों में शिक्षा के साथ संस्कार भी जरुरी—योगेश कुमार

Reported by :- संदीप कुमार  


पूर्वी दिल्ली


दिल्ली सरकार दिल्ली के सरकारी स्कूलों में शिक्षा स्तर सुधारने के लिए पुरजोर प्रयास कर रही है और पब्लिक स्कूलों को भी इस तरफ पूरा ध्यान रखने पर जोर दिया जा रहा है। इसी दौर में उत्तर-पूर्वी दिल्ली के गोकलपुरी की गंगा विहार कलोनी में स्थित एक्सीलेन्ट पब्लिक स्कूल भी अपने बच्चों में शिक्षा के साथ संस्कारों को समाहित करने में लगा हुआ है।



इस बावत स्कूल के निदेशक योगेश कुमार ने तेज निगाहें संवादाता से बातचीत में बताया कि बच्चों को प्ले स्कूल से ही संस्कार के बारे में जागरूक किया जा रहा है। शिक्षा के साथ संस्कार के प्रति भी बच्चों की नींव शुरु से मजबूत करने में लगे हैं ताकि बच्चे अभी से अपने अंदर संस्कार समाहित कर सके। इसके लिए बच्चों को सुबह सबसे पहले प्रार्थना कराई जाती है और उसके बाद स्मार्ट क्लासों के जरिए शिक्षा दी जाती। लंच से पहले हाथ धुलवाए जाते हैं, जिससे वह अपने दिनचर्या में इसे शामिल सके। लंच करने से पहले ईश्वर को याद कराया जाता है फिर खाना खाते है। वही बच्चों को बड़ों का आदर और छोटो से प्यार करना सिखाया जाता है। वही स्कूल की प्रधानाचार्य दीपा भट्ट ने बताया कि एक्सीलेंट पब्लिक स्कूल में प्ले कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक के लगभग 800 बच्चे रोजाना इन संस्कारों को ग्रहण कर रहे हैं। उन्होने कहा कि माता-पिता से अधिक समय बच्चे स्कूल में बिताते हैं और हमारी कोशिश रहती है कि बच्चों को हर एक वो संस्कार सिखाये जिनको आज की युवा पीढ़ी भूलती जा रही है।