भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को स्वाइन फ्लू, एम्स अस्पताल में भर्ती...

Reported by :-  संदीप कुमार



भाजपा अध्यक्ष अमित शाह स्वाइन फ्लू से पीड़ित हैं। बुधवार रात करीब नौ बजे उन्हें एम्स में भर्ती किया गया। वहां निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया के नेतृत्व में इलाज चल रहा है। अमित शाह ने खुद ट्वीट करके कहा, ‘मुङो स्वाइन फ्लू हुआ है, जिसका उपचार चल रहा है। ईश्वर की कृपा, आप सभी के प्रेम और शुभकामनाओं से शीघ्र स्वस्थ हो जाऊंगा।’ एम्स के अनुसार उन्हें बुखार, सांस लेने में तकलीफ व सीने में परेशानी के कारण एम्स लाया गया। रात करीब 10 बजे रेल मंत्री पीयूष गोयल उनसे मिलने पहुंचे। 



पिछले कुछ दिनों से केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद भी एम्स में भर्ती हैं।उन्हें भी बुखार, सांस लेने में तकलीफ और सीने में परेशानी है। एम्स का कहना है कि उनके स्वास्थ्य में सुधार है। जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।