reported by :- कमल पवार
दक्षिणी दिल्ली
राजधानी में सोमवार रात हुई बारिश व बिजली की तेज कड़क एक कंपनी को महंगी पड़ गई। दरअसल, सोमवार रात हुई बारिश व कड़कती बिजली से बचने के लिए साउथ एक्सटेंशन मार्केट स्थित क्रोमा के शोरूम पर तैनात दोनों गार्ड शोरूम के पीछे बने शेड में चले गए। वहां उन्हें झपकी आ गई। इस बीच तीन बदमाशों ने कांच का गेट तोड़कर लाखों के लैपटॉप व अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण उड़ा लिए। पुलिस शोरूम से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।
सूत्रों के अनुसार, 80 लाख रुपये के उपकरण गायब हैं। हालांकि, मौके पर मौजूद शोरूम के मैनजर ने वारदात के बारे में कुछ बताने से इन्कार किया और कहा कि कंपनी के आधिकारिक प्रवक्ता बयान जारी करेंगे।
पुलिस उपायुक्त विजय कुमार ने वारदात की पुष्टि की और कहा कि आसपास के गार्ड, दुकानदार व यहां तैनात रहने गार्डो ने बताया कि हमेशा की तरह सोमवार रात भी यहां दो सुरक्षा गार्ड तैनात थे। रात को तेज बारिश व बिजली कड़की तो दोनों गार्ड पीछे बने शेड में चले गए। वहां उन्हें नींद आ गई होगी। थाना हौज खास पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। हालांकि, पुलिस ने जानकारी नहीं दी कि कितने का माल गायब हुआ है।