CM योगी आदित्यनाथ ने किया एक्वा लाइन का उद्घाटन,लोगो को होगा लाभ ..

Reported by : Kamal Pawar


नोएडा : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शुक्रवार को सेक्टर-137 मेट्रो स्टेशन से नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन  की एक्वा लाइन मेट्रो का उद्घाटन किया। इसका संचालन शुरू होने से नोएडा, ग्रेटर नोएडा के अलावा दिल्ली के तकरीबन 10 लाख से अधिक लोगों को लाभ होगा। उद्घाटन के बाद सीएम योगी ने अपने कैबिनेट के सहयोगी दिनेश शर्मा और गौतमबुद्धनगर के सांसद महेश शर्मा के साथ मेट्रो में सफर भी किया। 



गणतंत्र दिवस से मुसाफिर मेट्रो में सफर की शुरुआत कर सकेंगे


पहले दिन यानी 26 जनवरी की सुबह 10.30 से शाम पांच बजे तक मेट्रो चलेगी। इसके बाद अगले दिन रविवार को सुबह 8 से रात 10 बजे तक चलेगी। शेष दिन सुबह 6 से रात 10 बजे तक मेट्रो का संचालन किया जाएगा। वहीं पार्किंग सुबह छह से रात 12 बजे तक होगी। पहले चरण में यहां 12 मेट्रो चलाई जाएंगी। इस लाइन पर प्रत्येक 15-15 मिनट पर मेट्रो सेवा मिलती रहेगी। वर्तमान में सेक्टर-51 की डीएमआरसी के सेक्टर-71 मेट्रो स्टेशन से कनेक्टिविटी नहीं होने से मुसाफिरों को थोड़ी निराशा जरूर होगी, लेकिन मार्च तक ब्लू व एक्वा लाइन को एक कॉरिडोर के जरिये जोड़ दिया जाएगा।


वहीं, उद्घाटन के बाद 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर मुसाफिर एक्वा लाइन में सफर का आनंद ले सकेंगे। इस मेट्रो रूट के शुरू होने के साथ नोएडा से ग्रेटर नोएडा के बीच की दूरी सिमट जाएगी। मेट्रो संचालन के बाद यह एनसीआर का सबसे लंबा ट्रैक बन जाएगा। 29.707 किलोमीटर लंबे रूट पर कुल 21 मेट्रो स्टेशन है। 17 मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। शुरुआत के एक साल तक इसका संचालन दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) द्वारा किया जाएगा, फिर यह NMRC के जिम्मे आ जाएगा।



वहीं, उद्घाटन से पहले अपने संबोधन में कहा कि नोएडा-ग्रेनो मेट्रो का नॉलेज पार्क पांच तक विस्तार किया जाएगा। साथ ही कहा कि यूपी सरकार ने इसके लिए मंजूरी दे दी है। सीएम ने कहा कि नोएडा-ग्रेटर मेट्रो उद्घाटन से आज का दिन महत्वपूर्ण है। मेट्रो की सेवा से दोनों शहर जुड़ गया। इस परियोजना को जून 2017 में केंद्र ने इसका अनुमोदन दिया। रिकॉर्ड समय में यह योजना पूरी हुई। इसके लिए प्रधानमंत्री जी को बधाई। तीनों प्राधिकरण के कार्य में सुधार हुआ है। पहले जहां तीन किलोमीटर लाइन बिछती थी, वहां अब तीन किलोमीटर प्रतिदिन बिछाई जा रही है। सांसद और विधायक के सकारात्मक रुख से जिला विकसित हो रहा। 


इससे पहले तय कार्यक्रम के तहत सीएम योगी शुक्रवार सुबह 11 बजे के आसपास नोएडा के सेक्टर-85 में बने हेलीपैड पर पहुंचे। मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, राज्यमंत्री सुरेश राणा और कैबिनेट मंत्री सतीश महाना भी मौजूद थे। यहां पर केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा, विधायक पंकज सिंह, धीरेंद्र ठाकुर और तेजपाल नागर के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।


नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो का संचालन शुरू होने से सेक्टर 34, सेक्टर 50, 51,78, 81, 83, दादरी रोड, 142, 144, 147,153, 149, केपी 1 व 2, परी चौक, अल्फा वन, डेल्टा वन आदि क्षेत्र सीधे मेट्रो से जुड़ेंगे। वहीं इससे नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस में ट्रैफिक में कमी आएगी। इससे नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर भी थोड़ा ट्रैफिक घटेगा।



जानिए किराए के बारे में 


एक्वा लाइन पर एक स्टेशन पर यात्रा करने के लिए क्यूआर-कोडेड टिकट से 10 रुपए और स्मार्ट कार्ड के माध्यम से 9 रुपये का खर्च आएगा। 2 किमी के टिकट पर 15 रुपये और स्मार्ट कार्ड पर 13.50 रुपये खर्च होंगे। 3 से 6 किमी के टिकट के जरिए 20 रुपये और स्मार्ट कार्ड पर 18 रुपये खर्च होंगे।


7 से 9 किमी के टिकट पर 30 रुपए और स्मार्ट कार्ड पर 27 रुपये खर्च करने होंगे। 10 से अधिक स्टेशनों पर यात्रा करना, लेकिन 16 से कम स्टेशनों पर टिकट के माध्यम से 40 रुपये का खर्च होगा। वहीं, स्मार्ट कार्ड के माध्यम से 36 रुपये, 16 स्टेशनों से आगे की यात्रा के लिए टिकट के माध्यम से 50 रुपये और स्मार्ट कार्ड के माध्यम से 45 रुपये लगेंगे।