डेढ़ सौ साल पुराने लोहे के पुल से एक्सपेंशन ज्वॉइंट गायब, हादसे को न्योता ...

REPORTED by :- संदीप कुमार 


यमुना के ऊपर बना 150 सौ साल पुराने लोहे के पुल से एक्सपेंशन ज्वॉइंट गायब हैं। इस कारण प्रतिदिन यहां से गुजरने वाले वाहनों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।



यमुना बाजार से शास्त्री पार्क की ओर जाने के लिए लोहे के पुल के आखिर में जाकर एक्सपेंशन ज्वॉइंट गायब हो गया है।एक्सपेंशन ज्वाइंट गायब होने के बाद पुल के दोनों स्लैब के बीच में करीब पांच इंच का फासला बन गया है। इसके ऊपर से वाहन चालक सावधानी से गुजर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि पुल से एक्पेंशन ज्वॉइंट गायब हुए तीन माह हो गए हैं। यहां आकर वाहनों की रफ्तार को ब्रेक लग रहा है। इस कारण यहां दिनभर जाम की स्थिति रहती है। पीक ऑवर में यहां लोगों को भयंकर जाम से जूझना पड़ता है।रात में पुल की लाइट न जलने से अक्सर होते हैं हादसे : यमुना बाजार से शास्त्री पार्क की ओर जाने के लिए इस मार्ग का उपयोग अक्सर किया जाता है, लेकिन रात में पुल पर लाइट नहीं जलती है। इस कारण यहां से गुजरने वाले दोपहिया वाहन सवारों का अक्सर एक्सपेंशन ज्वाइंट पर आकर संतुलन बिगड़ जाता है।