देश की युवा पीढ़ी को सशक्त बनाने में एनसीसी का अहम योगदान : डॉ. भामरे

REPORTED by :- रेनुका राजपूत 


पश्चिमी दिल्ली : दिल्ली छावनी स्थित नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) महानिदेशालय में चल रहे गणतंत्र दिवस शिविर के 13वें दिन शनिवार को केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष भामरे ने शिविर का निरीक्षण किया। इस अवसर पर एनसीसी महानिदेशक लेफ्टिनेंट कर्नल पीपी मल्होत्र भी मौजूद रहे। एनसीसी संगठन के तीनों अंगों सेना, नौसेना और वायुसेना के एनसीसी कैडेट द्वारा डॉ. सुभाष को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। कैडेट्स ने रक्षा राज्य मंत्री को अपने-अपने राज्य निदेशालयों की थीम राष्ट्रीय अखंडता व विकास के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी। साथ ही बैंड की विशेष धुन व सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंचन कर सबकी तालियां बटोरी। रक्षा राज्य मंत्री ने कैडेट्स के आत्मविश्वास की जमकर सराहना की।



उन्होंने देश के भावी नायकों को तैयार करने में एनसीसी की प्रतिबद्धता की भी प्रशंसा की। देश की युवा पीढ़ी को सशक्त बनाने और राष्ट्र निर्माण में एनसीसी द्वारा किए जा रहे महत्वपूर्ण योगदान की सराहना की। सात जनवरी से शुरू हुए इस गणतंत्र दिवस शिविर में देश के 29 राज्यों व सात केंद्र शासित प्रदेश से आए 2070 एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया है। जिसमें 695 कैडेट छात्रएं है और दस विदेशी छात्र हैं। तीन हफ्तों तक चलने वाले इस शिविर में अभी तक शिविर का निरीक्षण करने के लिए उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रदेश के मुख्यमंत्री अर¨वद केजरीवाल, थल सेना अध्यक्ष बिपिन रावत व वायु सेना अध्यक्ष बीएस धनोवा आ चुके हैं। 28 जनवरी को शिविर समापन दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे।