Reported By : Kamal Pawar
नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में मौसम ने करवट बदली है I आज सुबह दिल्ली-एनसीआर में कई इलाकों में बारिश हुई I अचानक हुई इस बारिश से मौसम और ठंडा हो गया I वहीं पाहड़ों की बात करें तो लगातार बर्फबारी से जहां सैलानी खुश हैं तो वहीं स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत बढ़ती जा रही है I खबर लिखे जाने तक दिल्ली में तापमान 12.6℃ है, मौसम विभाग के मुताबिक आज तापमान 7℃ तक पहुंच सकता है I
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरी भारत के जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश के साथ बर्फबारी का प्रकोप जारी रहेगा I माना जा रहा है की 24 घंटे के बाद बारिश अपना असर मध्य उत्तर प्रदेश और धीरे-धीरे पूर्वी उत्तर प्रदेश की और बढ़ती दिखेगी I तेज़ हवाओं के साथ पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में ओला वृष्टि होने की भी संभावना है I
उत्तर पश्चिमी मैदानी इलाकों में दिन के तापमान में एकदम काफी गिरावट देखने को मिलेगी और कुछ जगहों पर ठंड महसूस होगी I पूर्वी भारत के बिहार में अब कोहरा धीरे-धीरे कम होता हुआ दिखाई देगा I जिससे न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने की उम्मीद है I
पूर्वोत्तर राज्य में पूर्वी बंगालदेश और मेघालय के आसपास एक चक्रवती तूफान है जिससे अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के कुछ भागों में हल्की बारिश हो सकती है I अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और बाकी राज्यों में मध्यम कोहरा भी देखने को मिल सकता है I