दिल्ली के भीड़ भरे बाजार लाजपतनगर को निशाना बनाने की फिराक में थे आतंकी...

Posted by-सन्नी गुप्ता



नई दिल्ली- दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा गिरफ्तार जैश-ए-मोहम्मद के दोनों आतंकियों अब्दुल लतीफ (29) और हिलाल अहमद भट (26) ने पूछताछ में सनसनीखेज खुलासा किया है। दोनों आतंकियों ने बताया कि वह दिल्ली के भीड़ भरे बाजार लाजपतनगर को निशाना बनाने की फिराक में थे। इसके अलावा, वे पूर्वी दिल्ली इलाके में गैस पाइप लाइन में ब्लास्ट भी करना चाहते थे।


यहां पर बता दें कि बृहस्पतिवार को दिल्ली को दहलाने की फिराक में लगे जैश-ए-मुहम्मद के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था। उनकी पहचान अब्दुल लतीफ (29) और हिलाल अहमद भट (26) के रूप में हुई है। जम्मू-कश्मीर के रहने वाले दोनों आतंकियों ने दिल्ली में पांच जगहों की रेकी की थी। इनमें वीवीआइपी इलाके और भीड़भाड़ वाली जगहें शामिल हैं। वे गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान इन जगहों पर धमाका करने वाले थे। उनके पास से दो हैंड ग्रेनेड, एक स्वचालित पिस्टल और 26 कारतूस बरामद हुए हैं। दोनों पाकिस्तानी आतंकी अबू मौज के संपर्क में थे और जैश के चीफ अजहर मसूद से प्रेरित थे। इनकी गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस सहित सुरक्षा एजेंसियां इनसे जुड़े अन्य आतंकियों की तलाश में जुट गई है।


डीसीपी प्रमोद कुमार कुशवाहा ने बताया कि पुलिस लश्कर, जैश-ए-मुहम्मद व हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकियों पर कड़ी नजर रखे हुए है। सैन्य खुफिया तंत्र से सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध लक्ष्मी नगर स्थित एक घर में लगातार आवाजाही कर रहे हैं। जांच में पता चला कि वे जैश-ए-मुहम्मद से जुड़े हुए हैं और श्रीनगर में ग्रेनेड हमला भी कर चुके हैं। उनका अगला निशाना दिल्ली है।


एसीपी अतर सिंह और इंस्पेक्टर शिव कुमार, एसआइ हरद्वारी लाल, पवन, हवलदार आदेश और एएसआइ राजेश की टीम ने 20 जनवरी की देर रात राजघाट के पास से अब्दुल लतीफ को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक स्वचालित पिस्टल और 26 कारतूस व जैश के कमांडर के नाम के तीन स्टांप बरामद हुए।


छानबीन में पता चला कि आतंकी अब्दुल जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले के वाकुरा गांव का रहने वाला है। पुलिस की एक टीम तत्काल जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना हुई और बांदीपोरा से अब्दुल के साथी हिलाल अहमद भट को दबोचा गया। वह हजरतबल के बाटापोरा का रहने वाला है।


जैश का जिला कमांडर है अब्दुल
अब्दुल लतीफ के जम्मू-कश्मीर स्थित घर से दो ग्रेनेड बरामद हुए। वह जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में जैश का जिला कमांडर है। अब्दुल व हिलाल पाकिस्तानी आका अबू मौज के इशारे पर काम कर रहे थे। मौज ने उन्हें गत वर्ष नवंबर में सात ग्रेनेड दिए थे। अन्य आतंकी आकिब से उन्हें 12 ग्रेनेड, एक पिस्टल व 30 कारतूस मिले थे। ग्रेनेड जम्मू-कश्मीर के सैन्य ठिकानों व दिल्ली में प्रयुक्त किए जाने थे।