दिल्ली में जल्द ही बढ़ेगा ऑटो का किराया...

Reported by :- प्रिंस सोलंकी 


नई  दिल्ली : दिल्ली में जल्द ही ऑटो का किराया बढ़ेगा। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने इसके संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा है कि सरकार के स्तर पर दो बैठकें होनी हैं उसके बाद इस बारे में फैसला ले लिया जाएगा। किराया बढ़ाने के लिए अधिकतर ऑटो चालक दबाव बना रहे हैं। उनका कहना है कि दिल्ली में 2013 से आटो किराया नहीं बढ़ाया गया है।



परिवहन मंत्री ने ऑटो चालकों की बैठक में कहा कि उनकी समस्याओं को लेकर सरकार गंभीर है। मुख्यमंत्री अर¨वद केजरीवल का स्पष्ट आदेश है कि ऑटो चालकों को परेशानी नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा दिल्ली में चार सौ ऑटो स्टैंड बनाने की स्वीकृति दे दी है। उन्होंने उन सभी 30 हजार पंजीकरण प्रमाणपत्र (आरसी) में गड़बड़ी ठीक किए जाने के बारे में आदेश दिए जो दो साल के लिए जारी हुईं थीं। उन्होंने परिवहन विभाग को निर्देश दिया कि इन्हें भी अन्य आरसी की तरह 15 साल के लिए जारी किया जाए। 450 ऑटो के परमिट अभी जारी नहीं किए गए हैं, इस बाबत भी मंत्री ने परिवहन विभाग से फाइल मांगी है। बैठक में आम आदमी पार्टी की ऑटो ¨वग के नेता संतोष पांडेय व उपेंद्र सिंह समेत बड़ी संख्या में ऑटो चालक मौजूद थे।