दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने किया पुलिस मुख्यालय में सब्सिडी पुलिस कैंटीन का उद्घाटन..

Reported by :- संदीप कुमार 


राजधानी दिल्ली के यमुनापार इलाके स्थित दो जिला पुलिस मुख्यालय में सब्सिडी पुलिस कैंटीन का उद्घघाटन पुलिस कमिश्नर अमूल पटनायक ने कियाइस मौके पर जिले के तमाम वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहें।  इस कैंटीन में दिल्ली पुलिस में तैनात अधिकारी व पुलिसकर्मी को  30 प्रतिशत की छूट पर रोज़ाना इस्तेमाल का सामान मिलेगा। इस मौके पर अमूल पटनायक ने कहा कि यमुनापार में अब तक सिर्फ पुलिस ट्रेनिंग कैंप में ही कैंटीन थी।  अब पूर्वी जिला मुख्यालय और शाहदरा जिला मुख्यालय में भी सब्सिडी पुलिस कैंटीन खोली गयी है। जिसका इस्तेमाल पुलिसकर्मी कर सकेंगे। अमूल पटनायक ने कहा कि दिल्ली पुलिस की कोशिश वेलफेयर पर भी रहेगी।  ताकि स्टाफ से काम लेने के साथ स्टाफ को सुविधा भी दिया जाए। सीपी ने अधिकारियों को भी कहा कि वह काम के साथ वेलफेयर पर भी ध्यान दें। 



इस मौके पर अमूल पटनायक ने कहा कि यमुनापार में अबतक सिर्फ पुलिस ट्रेनिंग कैंप में ही कैंटीन थी । अब पुर्वी जिला मुख्यालय और शाहदरा जिला मुख्यालय में भी सब्सिडी पुलिस कैंटीन खोली गयी है । जिसका इस्तेमाल पुलिसकर्मी कर सकेंगे । इस कैंटीन में रोज़ाना इस्तेमाल के समान पर 30 प्रतिसत की छूट मिलेगी । अमूल पटनायक ने कहा कि दिल्ली पुलिस की कोशिश वेलफेयर पर भी रहेगी । ताकि स्टाफ से काम लेने के साथ स्टाफ को सुविधा भी दिया जाए । सीपी ने अधिकारियों को भी कहा कि वह काम के साथ वेलफेयर पर भी ध्यान दें...



अमूल पटनायक ने कहा कि यमुनापार का इलाका बॉर्डर से जुड़ा है  जिसकी वजह से यहां पुलिस को ज़्यादा चुनोती है । बोर्डर पार होने वाली घटना का असर दिल्ली में न हो इसकी कोशिश की जाती है ।सीपी पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर भी हमें तैयार रहने की ज़रूरत है । किस तरह से पुलिस के लिए सुन्दर सस्ती कैंटीन बनायी गई है....यह कैंटिन यमुनापार के दो जिलों में एक साथ शुरु की गई...इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त रविन्द्र यादव ने कहा कि यह कैंटिन उन दिल्ली पुलिस वालों के लिए मददगार साबित होगी, जो दूर-दराज से आकर अपनी डयूटी करते है..... जनता के लिए हर पल तैयार रहने वाली पुलिस के लिए अब दिल्ली पुलिस मुखिया जनता के साथ-साथ अपनी पुलिस के लिए मूलभूत सुविधाओं को लेकर काफी गंभीर नजर आ रहे है...जिसका जीता जागता उदाहरण दोनों जिलों में पुलिस के लिए कैटिन का शुभारम्भ देखने को मिला है