दिल्ली पुलिस ने साठ लाख की लूट में सात को किया गिरफ्तार

 


Reported by :- प्रिंस सोलंकी 



उत्तर पूर्वी जिला पुलिस ने वेलकम इलाके में ट्रेडिंग कंपनी के कर्मचारी से हुई  60 लाख की लूट मामले को सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाशों की पहचान दीपक चौहान 36 साल, जितेंद्र 25 साल, सोनू वर्मा 42 साल, किशोर विश्वकर्मा और शेट्टी 43 साल, प्रदीप कुमार 26 साल, नीतू 35 साल और अशोक 45 साल के रूप में हुई है। चार बदमाश उत्तर-प्रदेश गाजियाबाद, दो दिल्ली और एक मध्य प्रदेश का रहने वाला है। पुलिस ने इनके पास लूट की रकम के 11 लाख 20 हजार रुपये के साथ ही वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल के अलावा तीन पिस्टल व 10 कारतूस बरामद किए हैं। हालांकि वारदात में शामिल राम उर्फ लंबू नामक एक बदमाश अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। जिला पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि गत 26 दिसंबर को वेलकम इलाके में ट्रेडिंग कंपनी के कर्मचारी अमित और पंकज त्यागी के साथ लूट की वारदात हुई थी दोनों शाम में मार्केट से नकदी एकत्र करके छज्जूपुर इलाके में रहने वाले ट्रेडिंग कंपनी के मालिक गौरव के पास जा रहे थे। जब कार में बाबरपुर पहुंचे तो अचानक बदमाशों ने कार का शीशा तोड़कर रुपयों से भरा बैग लूट लिया।  जांच में पता चला कि लूटे गए बैग में 60 लाख रुपये थे। इस मामले को सुलझाने के लिए वेलकम थाना के अलावा स्पेशल स्टाफ आपको भी लगाया गया। एसीपी भजनपुरा गजेंद्र सिंह की देखरेख में स्पेशल स्टाफ इंस्पेक्टर बिनय यादव, एसआई अरुण सिंधु, रवि, एएसआई सतीश राणा, कांस्टेबल अनुज व अन्य की टीम बनाई गई। पुलिस टीम ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगाली तो आरोपियों का सुराग मिला। जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली की लूट की पूरी साजिश प्रदीप कुमार मोनू, सोनू वर्मा और दीपक ने रची थी। प्रदीप पंडित कारोबारी के भाई के यहां कलेक्शन एजेंट की नौकरी करता था।