दिल्ली पुलिस ने तीन साल में 14 हजार बच्चों को परिवार से मिलाया

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने हाई कोर्ट को बताया उसने पिछले तीन साल में 14 हजार से ज्यादा गुमशुदा बच्चों की तलाश कर उनको परिवार वालों से मिलवाया है। पुलिस ने कोर्ट में कहा कि 1 जनवरी 2016 से 31 दिसंबर 2018 तक 19 हजार 900 बच्चों के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। इनमें से 14 हजार से ज्यादा बच्चों को तलाश लिया गया था। हाई कोर्ट ने एक याचिका पर दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा था और पूछा था कि गुमशुदा बच्चों की तलाश करने के लिए क्या कदम उठाए जाते हैं।



दिल्ली पुलिस की तरफ से पीठ को बताया गया कि गुमशुदा बच्चे के मिलने पर उसका चेहरा मिलाने के लिए सॉफ्टवेयर की मदद ली जाती है। इसके बाद बच्चे को बाल न्याय बोर्ड के समक्ष लाया जाता है और उसके घर के पते का सत्यापन पूरा होने के बाद ही परिवार के सुपुर्द किया जाता है। इसके साथ ही पूरी जांच की जाती है कि बच्चे को कहीं किसी अवैध कारोबार में तो नहीं धकेला गया। बता दें कि हाई कोर्ट एक पिता की याचिका पर सुनवाई कर रहा है, जिसकी 13 वर्षीय बेटी जुलाई 2014 में गायब हो गई थी। इस पर पीड़ित ने याचिका दायर कर मांग की थी कि गुमशुदा बच्चों की तलाश के लिए दिल्ली पुलिस को दिशा-निर्देश जारी किए जाएं।