डोर स्टेप डिलीवरी योजना में जुड़ेंगी 30 नई सेवाएं....

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार की महत्वाकांक्षी डोर स्टेप डिलीवरी योजना में एक फरवरी से 30 नई सेवाएं जोड़ी जाएंगी। इसमें एससी और ओबीसी छात्रों के छात्रवृत्ति का आवेदन करने और राशन कार्ड में नाम जुड़वाने की सेवाएं भी शामिल की जा रही हैं। इसके साथ ही डोर स्टेप डिलीवरी में सेवाओं की संख्या बढ़कर 70 हो जाएगी। बुधवार को प्रशासनिक सुधार विभाग के मंत्री कैलाश गहलोत ने यह जानकारी दी। साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों को योजना के बेहतर क्रियान्वयन के आदेश दिए हैं।



यह सेवाएं जोड़ी जाएंगी: एससी/एसटी कल्याण विभाग की पोस्ट मैट्रिक स्कीम फॉर एससी स्टूडेंट, प्री-मैट्रिक स्कीम फॉर एससी स्टूडेंट, प्री और पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर ओबीसी स्टूडेंट 5, खाद्य एवं सप्लाई विभाग में राशन कार्ड में नाम जोड़ने, मुखिया का नाम बदलने, सदस्य का नाम हटाने, डुप्लीकेट राशन कार्ड जारी करने, राशन कार्ड दिल्ली में स्थानांतरित करने की सेवाएं शामिल हैं। इसके अलावा हितग्राही का मोबाइल नंबर बदलने की सात, ड्रग कंट्रोल डिपार्टमेंट की तीन, पर्यटन की दो, दिल्ली परिवहन निगम की दो, परिवहन विभाग की दो, उच्च शिक्षा की दो और श्रम विभाग की 7 सेवाओं को जोड़ा जा रहा है।10 सितंबर को शुरू हुई थी योजना: प्रशासनिक सुधार विभाग ने डोर स्टेप डिलीवरी योजना 10 सितंबर को शुरू की थी। इसमें प्रथम चरण में राजस्व, परिवहन, श्रम, दिल्ली जल बोर्ड, खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग सहित अन्य विभाग की 40 सेवाओं को शामिल किया गया था। योजना के शुरुआत में परेशानी हुई थी। हालांकि बाद में निजी कंपनी ने सेवाओं में सुधार किया। वहीं अब सेवा की हर स्तर पर मॉनीटरिंग के लिए आइटी विभाग बनाने की योजना है।