ईवीएम सुरक्षित चुनावों में नहीं लौटेगा बैलट पेपर....

Posted by- रेनुका राजपूत


इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन ईवीएम को हैक करने के दावों से उठे विवादों के बीच चुनाव आयोग ने फिर से स्पष्ट किया है कि देश में बैलेट पेपर से चुनाव कराने की व्यवस्था को फिर से लागू नहीं किया जा सकता मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार को दिल्ली में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में देश को विश्वास दिलाया की इविएम पूरी तरह सुरक्षित हैऐसे में मतपत्रो से चुनाव कराना संभव नहीं है हम किसी दवाब धमकी या दावो के चलते ईवीएम वीवीपेट को नहीं छोड़ने वाले रिमोट डिवाइस से ईवीएम हैक करने की गुंजाइश नहीं है इन मशीनों को दो कंपनियों ने बेहद पुख्ता सुरक्षा उपायों से लैस करते हुए बनाया है जो हमारे देश की रक्षा प्रतिष्ठानों के लिए उल्लेखनीय काम कर रही है


नतीजे एक्स तो सही और वाई तो गलत कैसे अरुणा ने सवाल किया कि नतीजे एक्स रहे ईवीएम को गलत बताते हैं ईवीएम को  फुटबॉल बना दिया है मैं एक बार फिर साफ कह रहा हूं न सिर्फ में बल्कि पूरा आयोग पूर्ववर्ती वर्तमान या भविष्य का आयोग भी मतपत्र के युग में नहीं लौटने वाला है


2014 के आम चुनाव के बाद 4 माह बाद दिल्ली के नतीजे उल्टे आए थे मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि 2014 के आम चुनाव में एक नतीजा आया था 4 माह बाद ही दिल्ली विस चुनाव में अलग परिणाम आए फिर हम हिमाचल गुजरात कर्नाटक त्रिपुरा नागालैंड मिजोरम और अभी छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश तेलंगाना और राजस्थान के नतीजे देख चुके हैं यह नतीजे अलग अलग समय पर पूरी तरह अलग-अलग आए हैं सुजा ने हाल में लगाए थे आरोप इसी हफ्ते के आरंभ में लंदन में भारतीय हैकर सैयद सुजा ले प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया था कि 2014 के चुनाव में ईवीएम हैक कर धांधली की गई थी चुनाव आयोग ने इसका खंडन करजा के खिलाफ दिल्ली पुलिस में केस भी दर्ज कराया था