Reported by : kamal pawar
नई दिल्ली : अगर आप शॉपिंग के शौकीन हैं और आप किसी सेल का इंतजार कर रहे हैं तो आप के लिए एक खुशखबरी है. फ्लिपकार्ट ने अपने ग्राहकों के लिए रिपब्लिक-डे 2019 सेल की शुरू कर दी है I फ्लिपकार्ट की यह सेल 20 जनवरी 2019 से शुरू होकर 22 जनवरी 2019 तक चलेगी I जिसके चलते ग्राहक 3 दिनों तक सेल का लाभ उठा सकते हैं I रिपब्लिक-डे में मोबाइल फोन, लैपटॉप और टीवी मॉडल पर जबरदस्त डिस्काउंट और डील्स मिलेंगी I आप को बता दें कि चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Xiaomi भी अपने ग्राहकों को स्मार्टफोन्स और एलईडी टीवी को छूट पर खरीदने का मौका दे रही है I
70 से 80 प्रतिशत तक मिलेगी छूट
आप को बता दें कि कंपनी इस सेल में अपने ग्राहकों को एसबीआई क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने पर 10 % का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रही है I इसके साथ ही फ्लिपकार्ट एक्सचेंज ऑफर भी साथ में ला रही है और नो कॉस्ट ईएमआई की भी सुविधा मिलेगी I कंपनी ने ग्राहकों को इस सेल की जानकारी देने के लिए अपने ऐप पर एक अलग से पेज भी बनाया है I इस पेज में बताया गया है कि टीवी और अन्य घरेलू एप्लायंसेज पर ग्राहकों को 75 % तक की छूट मिलेगी और इलेक्ट्रानिक सामान पर अधिकतम 80 प्रतिशत तक की छूट मिल सकती है I फ्लिपकार्ट ने अपने बनाए गए पेज में आफर की पूरी दी है I
रश आवर डील का लाभ
स्मार्टफोन, टीवी, लैपटॉप और होम एप्लायंसेज पर एक्सचेंज ऑफर के साथ चुनिंदा बैंक के डेबिट व क्रेडिट कार्ड के साथ ही बिना ब्याज वाली ईएमआई की भी सुविधा मिलेगी I अतिरिक्त डिस्काउंट के लिए 20 जनवरी को रश ऑवर डील्स भी मिलेंगी I तीन दिनों तक चलने वाली फ्लिपकार्ट रिपब्लिक-डे सेल में हर दिन दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक 26 प्रतिशत तक का अलग से स्पेशल डिस्काउंट दिया जाएगा । Realme 2 Pro, Samsung Galaxy S8, Oppo F9, Poco F1 और Motorola One Power कुछ ऐसे डिवाइस हैं जो फ्लिपकार्ट रिपब्लिक डेज़ सेल के दौरान पेश किए जाएंगे I
आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट सेल में फ्लिपकार्ट ब्रांड के प्रोडक्ट पर कस्टमर को 70 प्रतिशत तक की भारी छूट दी जाएगी I जानकारी के अनुसार 1450 रुपये की खरीदारी करने पर ग्राहकों को 10 प्रतिशत तक का और 1950 रुपये की खरीदारी करने पर 15 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाएगा I बताया जा रहा है कि फ्लिपकार्ट ने यह सेल अपनी प्रतिद्धंदी कंपनी Amazon India की ग्रेट इंडियन सेल के कंपटीशन में शुरू की हैं I