गाजियाबाद में जितने लोग करेंगे आवेदन, सभी को मिलेगा फ्लैट..

गाजियाबाद में अपने आशियाने का सपना संजो रहे लोगों को आवास विकास परिषद (आविप) एक और खुशखबरी देने जा रहा है। दरअसल प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मंडोला में आवेदन करने वाले सभी लोगों को आवास विकास परिषद फ्लैट देगा। जितने भी आवेदन मिलेंगे, सभी आवेदकों के लिए फ्लैट बनाए जाएंगे। शुरुआत में परिषद ने सिर्फ 1680 फ्लैट बनाने की योजना बनाई थी, लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है। माना जा रहा है कि गणतंत्र दिवस पर योजना को लांच कर दिया जाएगा।



मंडोला विहार योजना में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फ्लैटों का निर्माण लंबे समय से प्रस्तावित है। इसे लेकर पिछले दिनों आवास विकास परिषद ने शासन से जमीन की मांग की थी। इसके बाद सेक्टर 19 की जमीन को योजना के निर्माण के लिए चिह्नित किया गया है। परिषद ने पहले चरण में महज 1680 फ्लैट बनाने और इसके लिए आवेदन खोलने की योजना तैयार की थी। आविप अधिकारियों का कहना है कि उनके निर्माण की सीमा अधिकतम छह हजार फ्लैटों की है। छह हजार फ्लैटों तक जितने भी आवेदन आएंगे उतने ही फ्लैटों का निर्माण परिषद करेगा। जल्द ही फ्लैट निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिए जाएंगे।