गणतंत्र दिवस के लिए पुलिस मित्र और प्रहरियों को किया अलर्ट

Reported by :- शिवानी बिस्ट


दक्षिणी दिल्ली : गणतंत्र दिवस के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करने और संदिग्धों पर नजर रखने के लिए पुलिस की तरफ से दिल्ली के पुलिस मित्र और प्रहरियों को अलर्ट किया गया है। बृहस्पतिवार को सिरीफोर्ट ऑडिटोरियम में दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी जिला पुलिस ने अपने क्षेत्र के पुलिस मित्र और प्रहरियों के साथ वार्षिक बैठक की। इस दौरान पुलिस की मदद कर बदमाशों को पकड़वाने वाले 25 पुलिस मित्र और प्रहरियों को मुख्य अतिथि ज्वॉइंट पुलिस कमिश्नर देवेश चंद श्रीवास्तव ने सम्मानित भी किया।



श्रीवास्तव ने कहा कि प्रहरी, पुलिस मित्र और पुलिस की आंख और कान के तौर पर कार्य करने वाले दिल्ली पुलिस का अभिन्न हिस्सा हैं। जिस तरह से दिल्ली की आबादी लगातार बढ़ रही है, प्रहरी और पुलिस मित्रों की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। राजधानी को सुरक्षित रखने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने प्रहरी और पुलिस मित्रों से कहा कि गणतंत्र दिवस के मद्देनजर किसी भी संदिग्ध की अनदेखी न की जाए। अभी पहले से अधिक अलर्ट रहने की जरूरत है। पुलिस वॉलिंटियर को अपने आसपास की निगरानी रखने के साथ और भी सतर्कता से काम करना होगा। बदमाशों को पकड़वाने में पुलिस की मदद करने वाले 25 पुलिस वॉलंटियर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। इस दौरान डीसीपी चिन्मय बिश्वाल और डीसीपी विजय कुमार सहित एक हजार पुलिस वॉलंटियर मौजूद रहे।