गणतंत्र दिवस की खुशी में कोई खलल न पड़े इसके लिए दिल्ली की सुरक्षा में लगे 50 हजार जवान..

REPORTED BY :- कमल पवार 


गणतंत्र दिवस की खुशी में कोई खलल न पड़े, इसके लिए दिल्ली पुलिस के साथ सुरक्षा एजेंसियां दिन-रात काम कर रही हैं। राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था को अभेद्य बनाने के लिए इसे 28 सेक्टरों में बांटा गया है और प्रत्येक सेक्टर की जिम्मेदारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी गई है। सिर्फ विजय चौक से लाल किले तक ही 600 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि परिंदा भी बिना इजाजत पर न फड़फड़ा सके। राजधानी के हर हिस्से की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 50 हजार पुलिस और सुरक्षा बल के जवानों की तैनाती की गई है।



दिल्ली पुलिस प्रवक्ता मधुर वर्मा के मुताबिक, नई दिल्ली इलाके में खास चौकसी बरती जा रही है। दिल्ली के सभी प्रमुख बाजारों, रेलवे-मेट्रो स्टेशनों, एयरपोर्ट, बस अड्डा, ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों सहित भीड़भाड़ वाले इलाके में सुरक्षा के चाक-चौबंद बंदोबस्त कर लिए गए हैं। कई महत्वपूर्ण स्थलों को सुरक्षा सेना ने अपने जिम्मे ले ली है। बॉर्डर सहित अन्य प्रमुख स्थलों पर चौकसी बढ़ा दी गई है। वीवीआइपी मूवमेंट के तहत भी वृहद स्तर पर यातायात प्रबंधन किया गया है। इसके साथ ही सुरक्षा के प्रति अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस उद्घोषणा करने के साथ ही पुलिस-पब्लिक मीटिंग भी कर रही है। दिल्ली पुलिस समेत आसपास के राज्यों की कई बार समन्वय बैठकें हो चुकी हैं। सड़कों पर वाहनों की लगातार जांच की जा रही है। संदिग्धों पर लगातार नजर है।



यहां सबसे अधिक सुरक्षा:


26 जनवरी को ऐतिहासिक राजपथ पर मुख्य आयोजन होगा। वहीं, परेड विजय चौक से शुरू होकर लाल किले तक जाएगी। इसके तहत मुख्य आयोजन स्थल इंडिया गेट और परेड गुजरने वाले मुख्य मार्गो सहित नई दिल्ली एरिया में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। राजपथ-इंडिया गेट व आसपास के इलाके की सुरक्षा के लिए बहुस्तरीय सुरक्षा योजना तैयार की गई है। अंदर की सुरक्षा का जिम्मा जहां एसपीजी और एनएसजी पर होगा वहीं, बाहर से दिल्ली पुलिस उन्हें मदद करेगी। परेड गुजरने वाले प्रमुख मार्ग व ऊंची इमारतों पर शार्प शूटर तैनात किए जाएंगे, ताकि दहशतगर्दो को उनके मंसूबे में कामयाब होने से पहले ही उन्हें उनके अंजाम तक पहुंचा दिया जाए। हवाई हमले को नाकाम करने के लिए एंडी एयरक्राफ्ट गन से पहरा किया जा रहा है। प्रमुख स्थलों पर लाइट मशीनगन से लैस कर्मियों को मुस्तैद किया गया है।


खुफिया सूत्रों ने किया है आगाह:


खुफिया सूत्रों ने आगाह किया है कि गणतंत्र दिवस के दौरान कुछ आतंकी संगठन दहशत फैलाने वाली गतिविधियों को अंजाम देने की फिराक में हैं। वे दिल्ली के भीड़भाड़ वाले बाजार सहित मेट्रो स्टेशन, एयरपोर्ट अथवा धार्मिक व ऐतिहासिक स्थलों को निशाना बनाने की साजिश रच रहे हैं। इस सूचना के बाद दिल्ली को अलर्ट पर रखा गया है।



एयरपोर्ट पर खास सुरक्षा:


एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी गई है। यहां क्यूआरटी लगातार गश्त कर रही है जबकि सिटी साइड में अतिरिक्त कमांडो तैनात किए गए हैं। विस्फोटक व संदिग्ध चीजों की पहचान के लिए डॉग स्क्वायड सक्रिय है।


मेट्रो पर हर पल नजर:


मेट्रो की सुरक्षा में वहां तैनात छह हजार सुरक्षा कर्मियों के अलावे चार अतिरिक्त कंपनियां लगाई गई हैं। सुरक्षा के तहत यात्रियों की दोबारा जांच के अलावा मशीन के बाद सामान की मैनुअली जांच के आदेश भी जारी किए गए हैं।


पार्किंग स्थलों की जांच के निर्देश:


पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने इलाके में सभी पार्किंग स्थलों की नियमित जांच करें। होटलों व गेस्ट हाउसों में ठहरने वालों पर नजर रखें। पुलिस सत्यापन में कोताही न बरतें।


 


  गणतंत्र दिवस को लेकर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। एयरपोर्ट पर जाने वाले वाहनों की जांच के साथ ही टर्मिनल बिल्डिंग के अंदर सुरक्षा जांच के दौरान यात्रियों के जैकेट, जूते, पर्स व बेल्ट इत्यादि उतारने के लिए कहा जा रहा है। इसमें लगने वाले समय के तहत सुरक्षा एजेंसी ने यात्रियों को समय से थोड़ा पहले एयरपोर्ट पहुंचने की सलाह दी है।



एयरपोर्ट अधिकारी के मुताबिक आइजीआइ सुरक्षा के लिहाज से बेहद संवेदनशील है। यहां से रोजाना 12 सौ उड़ानों से लगभग सवा दो लाख लोग यात्र करते हैं। ऐसे में एयरपोर्ट पर आतंकी हमले का खतरा भी बना रहता है। ऐसे में गणतंत्र दिवस को देखते हुए एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है। इसके बाद अब एयरपोर्ट के बाहरी और अंदरूनी हिस्से की सुरक्षा का विशेष ध्यान दिया जा रहा है। वहीं, टर्मिनल बिल्डिंग में भी सतर्कता बरती जा रही है। सीआइएसएफ की डॉग स्क्वायड टीम लगातार क्षेत्र की जांच कर रही है। सीआइएसएफ के प्रवक्ता हेमेंद्र सिहं ने बताया कि बल पूरी तरह से सतर्क और हर स्थिति से निबटने में सक्षम है। गणतंत्र दिवस के मद्देनजर वाहनों की जांच के लिए पिकेट सहित वाच टावर पर अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती की है। उधर क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) और बम निरोधक दस्ते को भी सक्रिय कर दिया गया है।