हाई अलर्ट के बीच लूटपाट की झूठी कॉल करना पड़ा महंगा...

REPORTED BY :- शिवानी बिष्ट 


नई दिल्ली : भागीरथ प्लेस के एक दवा कारोबारी ने एक अन्य दवा कारोबारी को उधार की रकम चुकाने से बचने के लिए मंगलवार को बदमाशों द्वारा 1.20 करोड़ रुपये लूटने की झूठी कॉल कर दी। हाई अलर्ट के बीच नई दिल्ली जैसे अति सुरक्षित इलाके में लूट की कॉल मिलते ही पुलिस अधिकारियों की सांसें फूल गई। जिला पुलिस के अलावा स्पेशल सेल व क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके का मुआयना कर पूछताछ शुरू की। पूछताछ में जब पुलिस को पता चला कि कारोबारी ने लूट की झूठी कॉल की है, तो उसके खिलाफ ही पहाड़गंज थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया।



 


पुलिस अधिकारी के मुताबिक झूठी कॉल करने वाले दवा कारोबारी का नाम अमित जैन है। उसका भागीरथ प्लेस में दवा का थोक कारोबार है। भागीरथ प्लेस में ही एक अन्य दवा कारोबारी की भी दुकान है। वह विदेशों से भी कई दवाइयां मंगवा कर बेचते हैं। अमित जैन ने दूसरे दवा कारोबारी से 1.20 करोड़ रुपये मूल्य की दवाइयां खरीदी थी, लेकिन कई महीने से उन्हें पैसे का भुगतान नहीं कर रहा था।



मंगलवार सुबह करीब 10.45 बजे अमित जैन ने नई दिल्ली जिला के मंदिर मार्ग इलाके में आकर पुलिस कंट्रोल रूम 100 नंबर पर कॉल कर बताया कि सोमवार देर रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने गन प्वाइंट पर उसके घरेलू सहायक से 1.20 करोड़ रुपये लूट लिए। पुलिस ने जब अमित जैन व उसके घरेलू सहायक से पूछताछ की तो पहले तो दोनों पुलिस को सही घटना बताते हुए गुमराह करते रहे। सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों टूट गए और सच्चाई बता दी।



अमित जैन ने बताया कि मंगलवार सुबह अमित जैन ने दवा कारोबारी से मिलकर उन्हें झूठ बोला था कि सोमवार रात जब उसने अपने घरेलू सहायक के जरिए उनके पास 1.20 करोड़ रुपये भेजा था तब झंडेवालान के पास तीन बदमाशों ने गन प्वाइंट पर रुपये लूट लिए। अमित जैन ने कारोबारी से यह भी कहा कि वह मुकदमा दर्ज करवाना नहीं चाहता। उसका 1.20 करोड़ रुपये चला गया, इसलिए वह उसे रियायत दे। 60 लाख रुपये वह उसे छोड़ दे। बाकी 60 लाख का भुगतान वह उसे तुरंत कर देगा। अमित की बात सुनकर कारोबारी ने 60 लाख का घाटा सहने से इंकार कर दिया। उन्होंने जब अमित जैन से पूछा कि लूट होने पर उसने मुकदमा क्यों नहीं दर्ज कराया। तब उन्हें विश्वास में लेने के लिए अमित जैन ने झूठी कॉल कर दी।