हजारों श्रद्धालुओं ने श्री राम कथा का श्रवण कर पुण्य प्राप्त किया: रतन लाल गर्ग

रेनुका राजपूत 


पूर्वी दिल्ली, यमुना विहार एमटीएनएल ग्राउंड में पिछले 10 दिनों से हो रही श्री राम कथा का समापन भरत मिलाप के साथ बृहस्पतिवार को हो गया। इस समापन अवसर पर भाजपा के केन्द्रीय मंत्री विजय गोयल, राष्ट्रीय स्वंय सेवक के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार, ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन के सच्चिदानंद, उत्तर पूर्वी जिला अध्यक्ष अजय महावर मुख्यरुप मौजूद रहे इस मौके  पर कावड सेवा समिति प्रधान रतन लाल गर्ग के साथ  समस्त अतिथियों ने भगवान श्री राम की आरती की और कथावाचक मुरलीधर महाराज से आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर कावड़ सेवा समिति ने उनको भगवान राम भक्त हनुमान की गदा देकर सम्मानित किया। इस मौके पर इंद्रेश कुमार ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में देश निरन्तर प्रगति की तरफ अग्रसर हो रहा है। मंत्री विजय गोयल ने केन्द्र सरकार की तरफ से किए जा रहे कार्यों और योजनाओं के बारे में जानकारी देते कथा आयोजन समिति के प्रधान रतन लाल गर्ग को बंधाई दी। अजय महावर ने कहा कि इतनी भव्य कथा का आयोजन यमुनापार में पहली बार हुआ हैं, उसके लिए कावड़ सेवा समिति धन्यवाद की पात्र है। रतन लाल गर्ग ने बताया कि 10 दिन से हो रही श्री राम कथा में हजारों पुलिया जनता को श्रद्धालुओं ने कथा का श्रवण कर पुण्य प्राप्त किया है। उन्होने कहा कि फावड़ सेवा समिति की ये पहली कथा थी, जिसको सभी का बहुत सहयोग मिलाकथा बहुत ही शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से समाप्त हो गई इसके लिए उन्होंने उपस्थित समस्त जनता एंव कावड सेवा समिति के समस्त पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करके किया। इस अवसर पर फावड़ सेवा समिति ने बेहतर सुरक्षा प्रदान करने के लिए थाना भजनपुरा थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार नीमा को भी राज्यसभा सांसद विजय गोयल द्वारा प्रतीक चिन्ह दिलवा कर सम्मानित किया।