हल्की बारिश से बदली फिजा, प्रदूषण के स्तर में सुधार...

REPORTED BY :- संदीप कुमार 


नई दिल्ली : सोमवार को दोपहर शुरू हुई हल्की बारिश रुक-रुककर मंगलवार सुबह तक होती रही। इससे दिल्ली की फिजा ही बदल गई। दिल्लीवासियों को एक बार फिर चिर-परिचित ठंड का अहसास हुआ। अधिकतम पारा छह डिग्री तक गिर गया। मंगलवार को भी इसी तरह बारिश होती रही ।सोमवार को सुबह से ही बादल छाए हुए थे। देर तक बादलों और सूरज के बीच आंखमिचौली चलती रही। फिर दोपहर के समय मौसम ने करवट ली और तेज हवा के साथ दिल्ली के विभिन्न इलाकों में बारिश शुरू हो गई। हल्की बारिश ही रुक-रुककर देर रात तक चलती रही। इससे ठिठुरन बढ़ गई। हालत यह रही कि रविवार को अधिकतम तापमान जहां जनवरी में पिछले 12 वर्षो का रिकॉर्ड तोड़कर 28.7 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था, सोमवार को वह छह डिग्री सेल्सियस नीचे गिरकर सामान्य से महज एक अधिक 22.6 पर आ गया। न्यूनतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री अधिक 11.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। नमी का स्तर अधिकतम 98 जबकि न्यूनतम 66 फीसद दर्ज किया गया। बारिश शाम साढ़े 5 बजे तक 1.2 एमएम दर्ज की गई।



तेज हवाओं से सोमवार को ठंड तो बढ़ी, लेकिन प्रदूषण के स्तर में सुधार हुआ है। रविवार को खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया एयर इंडेक्स सोमवार को गिरकर बेहद खराब श्रेणी में आ गया। मंगलवार को एयर इंडेक्स खराब श्रेणी में पहुंचने की संभावना थी ।


मौसम विभाग के अनुसार, तेज हवाओं की वजह से प्रदूषण तत्व बह रहे हैं। बुधवार तक प्रदूषण सामान्य स्थिति में ही बना रहेगा। सोमवार को हवा कई बार 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली। मंगलवार को भी दक्षिण पूर्व दिशा से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। मानसून के बाद ऐसा मौका दिल्ली में पहली बार आया है, जब लगातार इतने दिनों तक प्रदूषण का स्तर कम बना रहेगा



मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के चलते सोमवार से बुधवार तक बारिश की संभावना पहले से थी। मंगलवार को भी दिनभर बादल छाए रहेंगे। कहीं हल्की और कहीं-कहीं मूसलधार बारिश होने के भी आसार हैं। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 20 और 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। बृहस्पतिवार को मौसम शुष्क रहेगा। इसके बाद शुक्रवार और शनिवार को फिर से हल्की बारिश होगी। इसके परिणामस्वरूप इस पूरे सप्ताह दिल्ली में ठिठुरन बनी रहेगी।