'इंडियन रोटी बैंक का सपना, भूखा ना सोए कोई अपना' नारे के साथ जनसेवा में लीन रहती है संस्था....

Reported by :- प्रिंस सोलंकी 


 



पूर्वी दिल्ली : इंडियन रोटी बैंक', सत्याग्रही सेवा समिति द्वारा संचालित एक गैर सरकारी संस्था है| इसकी शुरुआत 3 फरवरी 2016 को उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में विक्रम पांडे के नेतृत्व में हुई I यह संस्था घरों से रोटियां एकत्रित करती है और उस में सब्जी, गुड, मिर्चा, अचार, सलाद इत्यादि ,सभी सदस्य आपस में पैसे मिलाकर उपलब्ध कराते हैं और उसका पैकेट बनाकर रेलवे स्टेशन, अनाथ आश्रम, अस्पताल या अन्य कहीं रोड पर भी कोई भूखा जरूरतमंद असहाय व्यक्ति मिल जाता है तो उनको उपलब्ध कराती है I राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलावा यह उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, झारखंड, केरल, तेलंगाना, हरियाणा समेत दस राज्यों में भी काम करती है I 11 राज्यों में इंडियन रोटी बैंक की 74 इकाईयां है I इसमें सबसे अधिक 27 इकाई उत्तर प्रदेश में है I


खास बात यह है कि यह संस्था कोई डोनेशन, सदस्यता शुल्क या चंदा नहीं लेती है I इंडियन रोटी बैंक की प्रत्येक इकाई में तीन टीम काम करती हैं I बुजुर्गों को सलाहकार समिति में महिलाओं को भोजन एकत्रित करके उसे पैक करने के लिए पैकिंग टीम में और युवाओं को वितरण के लिए वर्किंग टीम में शामिल किया जाता है I इंडियन रोटी बैंक का अपना एक नारा है, 'इंडियन रोटी बैंक का सपना, भूखा ना सोए कोई अपना' I देशभर में 10,000 से अधिक लोग मिलकर प्रत्येक सप्ताह 50,000 से अधिक लोगों  को भोजन उपलब्ध कराते हैं I 


इसके अलावा'सामाजिक जन बाजार' नामक कार्यक्रम भी इंडियन रोटी बैंक समय-समय पर आयोजित करता है। जिसमें बिग बाजार के आधार पर एक ही स्थान पर खाने-पीने की  चीजें,आटा, दाल, चावल, मसाले, कपड़े, तेल, साबुन, प्लास्टिक के खिलौने इत्यादि एकत्रित करके गरीब परिवारों के चेहरे पर एक मुस्कान लाने के उद्देश्य से सभी को बुलाकर वहां पर दिया जाता है I इंडियन रोटी बैंक दिवाली पर भी एक विशेष कार्यक्रम 'आओ मनाएं दिवाली' आयोजित करती है I इसके अलावा  29 अप्रैल को मैगी डे नाम का कार्यक्रम रखती है। जिसमें गरीब बच्चों को खुशी मिले इस संकल्प को लेकर के पूरे देश के 11 राज्यों में एक साथ मेगी का वितरण होता है I 31 दिसंबर की मध्य रात्रि को भी कंबल वितरण कार्यक्रम 'नया सवेरा' आयोजित किया जाता है। जिसमें पूरे देश में 5000 से अधिक कंबल इस वर्ष भी वितरित किए गए I इंडियन रोटी बैंक की राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अरुण शुक्ला ने बताया कि दिल्ली में इंडियन रोटी बैंक की दो इकाई काम करती है I पहली उत्तर पूर्वी जिले के भजनपुरा इलाके में और दूसरी सुल्तानपुरी इलाके में, दिल्ली की टीम में लगभग 48 सदस्य हैं जो कि प्रत्येक रविवार को एकत्रित होकर पूरी श्रद्धा से इस पुण्य के कार्य को करते हैं I