जामिया में फरवरी से शुरू हो सकते हैं ऑनलाइन आवेदन..

नई दिल्ली : जामिया मिलिया इस्लामिया के सभी स्नातक, पीजी, सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स में दाखिले की प्रक्रिया फरवरी महीने से शुरू होने की संभावना है। विश्वविद्यालय की प्रोसपेक्टस कमेटी की हाल ही में बैठक हुई है।



बैठक में जामिया के दाखिले से जुड़े कई मामलों पर चर्चा हुई। जामिया के सभी कोर्स में प्रवेश आधारित परीक्षा के माध्यम से दाखिले होते हैं। उम्मीद की जा रही है कि फरवरी के दूसरे हफ्ते के अंत से दाखिला प्रक्रिया शुरू हो सकती है। इसमें जामिया की वेबसाइट में जाकर छात्रों को ऑनलाइन फॉर्म भरने होंगे। ऑनलाइन ही फॉर्म और अन्य शुल्क जमा कराना होगा। इसकी भी विश्वविद्यालय की तरफ से व्यवस्था कराई जाएगी। ऑनलाइन दाखिले के माध्यम से छात्रों को उनकी प्रवेश परीक्षा की तिथि के बारे में जानकारी दी जाएगी। कुछ कोर्स के अप्रैल तो कुछ कोर्स के मई में प्रवेश परीक्षा होने की संभावना है। वहीं, जामिया प्रशासन की तरफ से तैयारी हो रही है कि इस साल चार नए कौशल आधारित कोर्स शुरू किए जाएं। यह डिग्री, डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स हो सकते हैं।