जेएनयू के एमबीए कोर्स में साक्षात्कार से होगा दाखिला...

नई दिल्ली : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के अटल बिहारी वाजपेयी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप (एबीवीएसएमई) के एमबीए कोर्स की प्रवेश प्रक्रिया 20 जनवरी से शुरू हो गई है। इसके लिए आवेदक जेएनयू की वेबसाइट पर एक मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एमबीए पाठ्यक्रम में 2018 में हुए कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) में मिले अंकों के आधार पर दाखिला दिया जाएगा। इसमें 70 फीसद कैट के अंक और 30 फीसद साक्षात्कार में मिले अंकों को महत्व दिया जाएगा। 50 सीटों वाले इस पाठ्यक्रम में दाखिला लेने के लिए सामान्य श्रेणी के छात्रों के पास 60 फीसद अंकों के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। वहीं ओबीसी श्रेणी के 50 फीसद और एससी/एसटी श्रेणी के छात्रों के स्नातक में 45 फीसद अंक होना अनिवार्य हैं। दाखिले के लिए स्नातक के अंतिम वर्ष के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं। सामान्य और ओबीसी श्रेणी के आवेदकों के लिए 2000 रुपये, जबकि एससी, एसटी व दिव्यांग आवेदकों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।



तीन नए इंजीनियरिंग कोर्स शुरू करने की तैयारी : जेएनयू के इंजीनियरिंग एवं मैनेजमेंट कोर्स को संभाल रहे प्रो संजय गारकोटी ने बताया कि पिछले वर्ष विश्वविद्यालय में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग कोर्स शुरू किया गया था। इन दोनों कोर्स में 50-50 छात्रों को दाखिला दिया गया था। वहीं इस साल जुलाई 2019 से सिविल एंड एनवायरनमेंटल इंजीनियरिंग, केमिकल इंजीनियरिंग एवं मैकेनिकल इंजीनियरिंग कोर्स भी शुरू करने की तैयारी है। यह तीनों नए इंजीनियरिंग कोर्स डुअल डिग्री कोर्स होंगे। इसमें पहले तीन वर्ष इंजीनियरिंग की पढ़ाई होगी और फिर दो वर्ष सोशल साइंस, मानविकी विषयों को पढ़ाया जाएगा।


प्लेसमेंट के माध्यम से छात्रों को मिलेगा बेहतर पैकेज :


जेएनयू में इंजीनियरिंग एवं मैनेजमेंट कोर्स शुरू किए जाने के बाद विश्वविद्यालय छात्रों को बेहतर प्लेसमेंट दिलाने के लिए प्रयासरत है। विश्वविद्यालय के अधिकारियों के मुताबिक इसके लिए प्लेसमेंट सेल का भी विस्तार किया जा रहा है, जिससे देश-विदेश की कंपनियों को कैंपस में लाया जा सके।