संवाददाता :- सन्नी गुप्ता
नई दिल्ली : वजीराबाद थाना क्षेत्र स्थित झड़ौदा इलाके में सफाई के लिए नाले में उतरे एक मजदूर की मौत हो गई। उसकी पहचान श्रीराम झुग्गी बस्ती निवासी किशन लाल के रूप में हुई है। नौ घंटे के तलाशी अभियान के बाद पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने रात में शव बरामद किया। वजीराबाद थाना पुलिस ने एजेंसी और ठेकदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यह नाला बाढ़ एवं नियंत्रण विभाग का है। इसकी सफाई के लिए विभाग ने एक ठेकेदार को नियुक्त किया था।
झड़ौदा इलाके में सिग्नेचर ब्रिज के समीप नाला जाम होने के कारण ठेकेदार रविवार दोपहर चार मजदूरों को लेकर वहां पहुंचा था। स्थानीय निवासी विक्की ने बताया कि मजदूरों को सुरक्षा के कोई उपकरण नहीं दिए गए थे। दोपहर करीब डेढ़ बजे किशन लाल, गुड्डू, राजू और मनोज सफाई के लिए नाले के अंदर घुसे। नाले में जहरीली गैस होने का आभास हुआ तो गुड्डू, राजू और मनोज बाहर आए, लेकिन किशन फंस गया। उधर, घटना के बाद ठेकेदार और बाढ़ एवं नियंत्रण विभाग के अधिकारी मौके से फरार हो गए। गोताखोर भी उसे नहीं ढूंढ़ सके तो राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम नाले में उतरी और रात करीब साढ़े दस बजे किशन लाल का शव बरामद किया।