कार्यालय में अव्यवस्थाओं पर खासी नाराज शीला .....

Reported by :- संदीप कुमार 


नई दिल्ली: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित बुधवार को गाजे बाजे के बाद पदभार ग्रहण करने के बाद बृहस्पतिवार को पार्टी कार्यालय पहुंची। उन्होंने वहां की अव्यवस्थाओं पर खासी नाराजगी जाहिर की। साफ सफाई सहित अन्य व्यवस्थाएं अविलंब दुरुस्त करने के निर्देश देने सहित उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ब्लॉक स्तरीय बैठकें भी जल्द बुलाने को कहा। हालांकि, तीनों कार्यकारी अध्यक्ष हारून यूसुफ, देवेंद्र यादव और राजेश लिलोठिया में से कोई भी बृहस्पतिवार को प्रदेश कार्यालय नहीं पहुंचा। उनके कक्ष तैयार होने में थोड़ा वक्त लग सकता है।



पूर्व मंत्री रमाकांत गोस्वामी के साथ शीला करीब साढ़े 12 बजे प्रदेश कार्यालय पहुंचीं और तकरीबन सवा घंटे रुकीं। इस दौरान उन्होंने पूरे पार्टी कार्यालय का बारीकी से मुआयना किया। कार्यालय के मुख्य द्वार से लेकर पीछे तक जहां तहां लगे पूर्व अध्यक्ष अजय माकन के बैनर, पोस्टर और होर्डिंग्स पर नजरें तरेरी और उन्हें हटाने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने कार्यालय के स्टाफ से भी मुलाकात की।उन्होंने गोस्वामी और कुछ अन्य नेताओं के साथ चर्चा कर लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर ब्लॉक स्तरीय बैठकें रखने का शेडयूल बनाने के लिए भी कहा। उनका कहना था कि चुनाव में अब कम समय बचा है, इसलिए सभी को इसके लिए जुटना चाहिए।


 


किसे बुलाना है, यह हम तय करेंगे:


बुधवार को हुए पदभार ग्रहण समारोह में सिख विरोधी दंगों के आरोपित जगदीश टाइटलर की उपस्थिति को लेकर हुए विवाद पर शीला दीक्षित ने कड़ी आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि कांग्रेस के कार्यक्रम में किसे बुलाना है और किसे नहीं, यह हम तय करेंगे। विपक्ष यह तय नहीं कर सकता। उन्होंने यह भी कहा कि जगदीश टाइटलर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं। उन पर कोई आरोप सिद्ध भी नहीं हुआ। इसीलिए उन्हें कार्यक्रम में बुलाया गया। विपक्षियों को तो हंगामा करने का बहाना चाहिए।