कैरियर काउन्सिल सेमिनार युवाओं के लिए वरदान सिद्ध होती हैं—सुशील शर्मा

संवाददाता : प्रिंस सोलंकी 


पूर्वी दिल्ली पड़पड़गंज  स्थित नेशनल विक्टर पब्लिक स्कूल में अखिल भारतीय विश्वकर्मा टांक ब्राह्मण समाज की ओर से युवाओं के लिए कैरियर काउंसलिंग सेमीनार का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं को उनके कैरियर के बारे में जागरूक का गया, ताकि वे अपने लिए अपने अनुसार एक क्षेत्र चयन कर सके। कैरियर काउंसलिंग के आयोजक सुशील कुमार एवं दिनेश कुमार के नेतृत्व में किया गया। इस वर्कशॉप में दिल्ली-एनसीआर से लगभग डेढ़ सौ से अधिक छात्र/छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस वर्कशॉप में कक्षा 10 और उसे अधिक शैक्षिक योग्यता रखने वाले बच्चों ने हिस्सा लिया। इस वर्कशॉप 8 वर्गों में विभाजित की गई।


 


जिसमें अलग-अलग वक्ताओं ने अलग-अलग कार्य क्षेत्रों के बारे में बच्चों को जानकारी दी। जैसे कि कैरियर में अवसर कैसे प्राप्त कर सकते हैं, पैरामिलिट्री फॉक्स, आई टी, सॉफ्टवेयर, आईपीएस, पत्रकारिता और रोजगार की संभावनाएं एवं शिक्षा से जुड़ी जानकारियां दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित अखिल भारतीय विश्वकर्मा टॉक ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष दिनेश बत्स  ने बताया कि युवाओं के लिए कैरियर काउंसलिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया है। जिसमें बच्चे अपने कैरियर के प्रति जागरूक हो सके और अपने लिए एक अच्छा लक्ष्य निर्धारित कर सके। वही महासचिव सुशील कुमार ने बताया कि इस करियर काउंसलिंग वर्कशॉप में दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों से छात्र छात्राए शामिल रहे। उन्होने इस सेमिनार के माध्यम से अपने कैरियर के प्रति जागरूकता हांसिल की। उन्होने कहा कि इस तरह की कैरियर काउन्सिल सेमिनार युवाओं के लिए वरदान सिद्ध होती है।