Posted by-रेनुका राजपूत
दिल्ली- गणतंत्र दिवस की तैयारियां पूरी तरह हो चुकी है 26 जनवरी शनिवार को राजपथ पर निकलने वाली परेड लाल किले तक जाएगी इस दौरान कई मार्गों पर वाहन प्रतिबंधित रहेंगे कई बार शुक्रवार रात से ही बंद कर दिए जाएंगे एमआर शनिवार को परेड खत्म होने के बाद ही खुलेंगे शनिवार को कई मेट्रो स्टेशन भी सुबह से लेकर दोपहर तक बंद रहेंगे इन मेट्रो स्टेशन पर इंटरचेंज की सुविधा तो होगी लेकिन यहां से यात्री ना तो बाहर निकल सकेंगे और ना ही प्रवेश कर सकेंगे यातायात पुलिस के संयुक्त आयुक्त आलोक कुमार के मुताबिक पर शनिवार सुबह 9:50 बजे से विजय चौक से शुरू होगी और लाल किला पर समाप्त होगी सुरक्षा और व्यवस्था के मद्देनजर विजय चौक से राजपथ और इंडिया गेट की तरफ शुक्रवार शाम 6:00 बजे से शनिवार को परेड खत्म होने तक यातायात प्रतिबंधित रहेगा रफ़ी मार्ग जनपथ मानसिंह रोड राजपथ पर शुक्रवार रात 11:00 बजे से खत्म होने तक वाहन नहीं आ जा सकेंगे Iसी-हेग्सागोन इंडिया गेट मार्ग शुक्रवार की देर रात 2:00 बजे से परेड खत्म होने तक बंद रहेगा वहीं शनिवार को सुबह 10:00 बजे से तिलक मार्ग बहादुर शाह जफर मार्ग सुभाष मार्ग पर दोनों तरफ से यातायात पर प्रतिबंध रहेगा इन सड़कों पर परेड के मूवमेंट के आधार पर वाहन चालको को दूसरी ओर आने जाने की सुविधा दी जाएगी I