reported by : सन्नी गुप्ता
जींद उपचुनाव के लिए प्रचार के आखिरी दिन शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवार दिग्विजय चौटाला के समर्थन में जींद की पुरानी अनाज मंडी पहुंचे।
यहां व्यापारियों की सभा में उन्होंने कहा कि वह दिल्ली में किसान को फसल बर्बाद होने पर 20 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा देते हैं, जबकि मनोहर लाल प्रभावितों को बीमा कंपनी के पास भेज देते हैं, इसलिए अब किसान भाजपा वालों से कह दें कि वे वोट भी बीमा कंपनियों से ही ले लें। केजरीवाल ने कहा कि इस उपचुनाव में जातिगत हिसाब से वोट नहीं देना, बल्कि सभी बिरादरी के लोग दिग्विजय को वोट देना। उन्होंने कहा कि हरियाणा के सीएम मनोहर लाल पंजाबियों से ही वोट मांगते हैं, इसलिए दूसरी जाति वालों को उन्हें वोट नहीं देना चाहिए।
केजरीवाल ने कहा कि वह तो जींद की 36 बिरादरी से दिग्विजय के लिए वोट मांगने आए हैं क्योंकि उन्हें पता है कि पंजाबी सहित दूसरी बिरादरी वालों वोट की क्या अहमियत है। जींद उपचुनाव सामान्य चुनाव नहीं है। पूरा देश यहां के मतदाताओं की ओर देख रहा है।