केंद्रीय मंत्री गडकरी ने रखी छह लेन की एलिवेटेड रोड की आधारशिला

Reported by :- संदीप कुमार 


 पूर्वी दिल्ली : केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गणतंत्र दिवस के दिन राष्ट्रीय राजमार्ग-709बी पर छह लेन की एलिवेटेड रोड की आधारशिला रखी। खजूरी चौक पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें नितिन गडकरी समेत केंद्रीय मंत्री सत्यपाल सिंह, जनरल वीके सिंह, मनसुखराम माडिव, विजय गोयल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी और पूर्वी दिल्ली के सांसद महेश गिरी ने रिमोट के जरिये एलिवेटेड रोड का शिलान्यास किया। एनएचएआइ अक्षरधाम से लेकर इस्टर्न पेरिफेरल हाईवे जंक्शन तक 2820 करोड़ की लागत से 31.30 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड रोड बनाएगा। यह रोड एनएच-9 स्थित अक्षरधाम से शुरू होकर गीता कॉलोनी, शास्त्री पार्क, सीलमपुर, वजीराबाद, खजूरी खास, करावल नगर, बिहारीपुर, लोनी मंडोला, मावीकला को जोड़ते हुए इस्टर्न पेरिफेरल हाईवे जंक्शन तक होगा। इस पर वाहनों की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटा होगी।



कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद मनोज तिवारी ने की। नितिन गडकरी ने कहा कि इस परियोजना के प्रथम चरण में इसकी कुल लंबाई 14.75 किलोमीटर होगी, इस पर 1068 करोड़ की लागत आएगी। प्रथम चरण में गीता कॉलोनी से लेकर खजूरी खास तक सात किलोमीटर का हिस्सा एलिवेटेड होगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग दो तरह का प्रदूषण ङोल रहे हैं, एक जल तो दूसरा वायु प्रदूषण। बढ़ते प्रदूषण और गंदगी के चलते दिल्ली का भूजल जहरीला हो रहा है, वहीं दिल्ली में बढ़ते वाहनों की संख्या के कारण जाम की समस्या से वायु प्रदूषण बढ़ रहा है। दोनों प्रदूषण ही स्वास्थ्य के घातक हैं। मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद 50,000 करोड़ रुपये की योजनाएं दिल्ली की सड़कों को दुरुस्त करने के लिए शुरू की गई हैं, जिससे जाम की समस्या दूर होगी। उन्होंने कहा यमुना स्वच्छता की योजना पूरी होने के बाद दिल्ली को निर्मल अविरल बहने वाली यमुना नदी मिलेगी, वह इतनी स्वच्छ होगी कि लोग उसका पानी भी पी सकेंगे।



मनोज तिवारी ने कहा की चुनाव के दौरान जब घर-घर वोट मांगने गया था तो इस दौरान एक ही आवाज आ रही थी कि हमें जाम से निजात चाहिए। उस वक्त संसदीय क्षेत्र को जाम से मुक्त कराने का वादा किया था। केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा कि इस एलिवेटेड रोड के बनने से गाजियाबाद के लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा दिल्ली और गाजियाबाद आपस में जुड़े हैं, इस कारण दिल्ली के हर विकास और समस्या का असर गाजियाबाद पर पड़ता है। केंद्रीय मंत्री सत्यपाल सिंह ने कहा कि बागपत क्षेत्र के हजारों लोग प्रतिदिन व्यापार और निजी कारणों से दिल्ली में आते जाते हैं, लेकिन जाम की समस्या से लोग परेशान हैं। उनकी इस समस्या का समाधान किसी ने नहीं किया, लेकिन गडकरी के प्रयास से अब पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लाखों लोग दिल्ली की विकास धारा से जुड़ जाएंगे।


इस मौके पर विधायक जगदीश प्रधान, कपिल मिश्र, महापौर बिपिन बिहारी सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष अजय महावर, कैलाश जैन, स्थायी समिति अध्यक्ष सत्यपाल सिंह, शिक्षा समिति अध्यक्ष राजकुमार बल्लन, स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष सचिन शर्मा, जोन चेयरमैन प्रमोद गुप्ता, पूर्वांचल मोर्चा के मंत्री नीरज तिवारी, निगम पार्षद पुनीत शर्मा, गुरजीत कौर, सुषमा मिश्र, पूर्व उपमहापौर दिव्य जायसवाल आदि मौजूद रहे।


 


केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि लोग पानी के रास्ते कुछ ही देर में दिल्ली से ताजमहल को देखने के लिए आगरा पहुंच सकेंगे। ऐसी सुविधा लोगों को जल्द मिलेगी और यह सिर्फ हवा-हवाई बात नहीं है। उन्होंने दिल्ली वालों से कहा कि राजधानी में जाम और भीड़भाड़ वाले इलाकों को देखते हुए यहां डबल डेकर एयरबस चलाने की योजना बना रहे हैं। इस योजना पर दूसरे राज्यों में कार्य शुरू भी हो चुका है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री विजय गोयल को जिम्मेदारी दी कि वह अपने निवास पर दिल्ली के सभी विभागों की बैठक बुलाएं। वह उस बैठक में आएंगे और इस योजना के बारे में बात करेंगे। इस योजना में मेट्रो के मुकाबले कम खर्चा आएगा।