reported by :- प्रिया शर्मा
नई दिल्ली: खसरा और रूबेला की रोकथाम के लिए एमआर (खसरा-रूबेला) टीकाकरण अभियान को दिल्ली सरकार के परिवार कल्याण निदेशालय ने फिलहाल रोक दिया है। इसलिए स्कूलों में बुधवार से बच्चों को एमआर का टीका नहीं लगाया जाएगा। निदेशालय के अनुसार हाई कोर्ट के निर्देश पर इस अभियान को स्थगित करने का फैसला किया गया है।बता दें कि 16 जनवरी से स्कूलों में बच्चों को एमआर का टीका लगाने की योजना थी। इसके लिए परिवार कल्याण निदेशालय ने पूरी तैयारी कर ली थी। दिल्ली में नौ माह से लेकर 15 साल की उम्र तक के 55 लाख बच्चों को टीका लगाने की योजना है। इस अभियान को शुरू करने के लिए मंगलवार को मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज (एमएएमसी) में दोपहर में समारोह का आयोजन भी किया गया। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इस अभियान की शुरुआत की थी। केंद्र सरकार पूरे देश में एमआर टीकाकरण अभियान चला रहा है। अब तक 20 करोड़ बच्चों को यह टीका लग चुका है।
अभिभावकों ने हाई कोर्ट में दायर की याचिका: परिवार कल्याण निदेशालय के निदेशक डॉ. नूतन मुंडेजा ने कहा कि कुछ छात्रों के अभिभावकों ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। कोर्ट ने शिक्षा निदेशालय को स्कूलों में यह टीकाकरण अभियान रोकने का निर्देश दिया है। वहीं शिक्षा निदेशालय के निदेशक संजय गोयल ने कहा कि कोर्ट का निर्देश मिलने के बाद विभाग ने 21 तक इस टीकाकरण अभियान को रोकने का आदेश जारी कर दिया है। 21 को इस मामले पर कोर्ट में दोबारा सुनवाई होगी।