किन्नर को लड़की समझ दी थी लिफ्ट, सच्चाई जान मारी गोली ...

REPORTED by :- दिनेश सोलंकी 


दक्षिणी दिल्ली :हजरत निजामुद्दीन इलाके में बारापुला फ्लाईओवर पर किन्नर (ट्रांसजेंडर) को गोली मारकर उसे गाड़ी से फेंकने वाले बदमाश त्रिलोकपुरी निवासी सागर उर्फ लंपक (24) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सुंदर भाटी गिरोह के बदमाश लंपक ने पुलिस को बताया कि उसने व उसके साथी चंद्रकांत ने किन्नर को लड़की समझकर कार में बैठाया था। जब उन्हें पता चला कि वह किन्नर है तो उसे गोली मारकर कार से बाहर फेंक दिया। करीब डेढ़ साल पहले लंपक को उसके मोहल्ले में कुछ लोगों ने जमकर पीटा था। उसी का बदला लेने के लिए वह सुंदर भाटी गिरोह में शामिल हो गया था। पुलिस ने उसके पास से दो पिस्तौल, पांच कारतूस के साथ ही कार बरामद किए हैं। उसने यूपी के मुरादनगर से दोनों पिस्तौल खरीदी थी।



दक्षिणी-पूर्वी दिल्ली जिले के पुलिस उपायुक्त चिन्मय बिश्वाल ने बताया कि शनिवार की देर रात बारापुला फ्लाईओवर पर बीस साल के एक किन्नर को गोली मारी गई थी। उसे एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो पता चला कि वारदात में सुंदर भाटी गैंग के बदमाश लंपक का हाथ है। सूचना मिली कि वह सोमवार को बारापुला फ्लाईओवर से होते हुए मूलचंद की तरफ जाने वाला है। लाला लाजपत राय मार्ग पर पुलिस ने जाल बिछाकर उसे कार समेत पकड़ लिया। उसने बैरिकेड को टक्कर मारकर भागने की कोशिश भी की थी। पुलिस ने पाया कि उसकी कार की सीट पर खून के धब्बे हैं।



आरोपित लंपक ने पूछताछ में बताया कि वह घटना वाली रात अपने साथी चंद्रकांत के साथ त्रिलोकपुरी की तरफ से आ रहा था। लिफ्ट मांगने पर उसने लड़की के कपड़े में खड़े किन्नर को गाड़ी में बैठा लिया। वे उसे बारापुला की ओर ले गए। वहां उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की तो उसने विरोध किया।


इस दौरान जब आरोपितों को पता चला कि वह किन्नर है तो उसे गोली मार दी और सड़क पर फेंककर भाग गए। गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपित कार को गुरुग्राम के एक मॉल की पार्किंग में खड़ी करने जा रहा था कि पुलिस की गिरफ्त में आ गया। लंपक ने बताया कि वह पेशे से ड्राइवर है और कार उसी की है। वह पहले कार को उबर में चलाता था लेकिन अब इसे टैक्सी के रूप में चला रहा था।