कितने सत्यनिष्ठ हैं मीडिया हाउस.....?आलोक शर्मा

Article by-आलोक शर्मा...



सबसे पहले यह कहूंगा कि मेरा स्पष्ट मानना है कि वर्तमान का मीडिया विशुद्ध व्यवसाय है। इसे संभालने-चलाने वाले 99 फीसदी सेठ यानी व्यापारी हैं। इन्हें सिर्फ धंधे से मतलब है। तमाम नारों का इनके समक्ष कोई अर्थ नहीं। अगर आप इनसे बहुत ज्यादा उम्मीदें लगाए हैं तो यह इनकी नहीं, आपकी गलती है। आज के समय अगर कोई जर्नलिज्म के स्व. गणेशशंकर विद्यार्थी के काल का मिशन होने की बात करता दिखे, तो तत्काल समझ लें कि यह मालिकों का पूर्णतः विश्वस्त दलाल हैऔर उनकी दुकान में माल का इजाफा करते हुए लगातार अपनी सात पीढ़ियों का जीवन भी सुधारने के अभियान में जुटा है। मैं ऐसी टिप्पणियां जब भी करता हूं, कई मित्र आकर धिक्कारते हैं - यार आप खुद मीडिया से हैं। ऐसी-ऐसी पोस्ट करते हैं जो मीडिया के सारे वस्त्र उतार कर उसे नंगा कर देती हैं। ऐसा क्यों करते हैं? ऐसा करते हुए आप स्वयं भी तो नग्न होते हैं, यह तो सोचें। मैं कहता हूं - मनुष्य का आचरण उसका सर्वश्रेष्ठ आईना होता है। मेरे जो मित्र मुझे देखते हैं, वे मेरा मूल्यांकन मेरे आचरण से करते हैं। कुछ लोग निश्चय ही मुझ पर यदा-कदा आरोप जड़ते हैं, मैं उन्हें सीधी चुनौती देता हूं - आओ, मेरी और आपकी समस्त चल-अचल संपत्ति की जांच एक साथ करा लें। दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। आज तक यह चुनौती किसी ने स्वीकार नहीं की। वे इसके बाद पलट कर फिर नहीं देखते। कोई करना चाहे तो आज फिर खुली चुनौती है। आइए, मैं हर समय हाजिर हूं। लेकिन आज मैं यह इसलिए लिख । हैं कि राजधान में नंबर वन होने के दावे लगातार करने वाले और इस होड़ में हांफते-कांपते वर्षों से दौड़ रहे दोनों अखबारों की असलियत से आपको अवगत कराऊ। पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान के राजस्थान के समस्त अखबारों को उठाएइनका अध्ययन करेदो प्रमुख घटनाएं इस दौरान हुई, जो सोशल मीडिया की सुर्खियां बनीं।पहली - जयपुर के मेयर और सा. गानेर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अशोक लाहौटी मानसरोवर के एक सेक्टर में चुनाव प्रचार कर रहे थे। इलाके की कुछ महिलाए उनसे सफाई व्यवस्था को लेकर शिकायत करने लगी। जैसा कि चमचों का स्वभाव होता  है, कुछ कार्यकर्ता उन महिलाओं से भिड़ गए। इस आचरण से गुस्साई महिलाओं ने लाठियां उठाईं और उन्हें दौड़ा लिया। क्षेत्र से खदेड़ कर ही मानींदूसरी - टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस के खेमे में जबर्दस्त उठा-पटक कई दिनों तक चली। एक सम्मेलन में कार्यकर्ता मंच पर चढ़ गए और पदाधिकारियों को नीचे धकेल दिया। जम कर मारपीट हुई। कुर्सियां उछलीं। एक-दूजे की टोपियां भी उछाली गईसोशल मीडिया पर सम्मेलन के वीडियो खूब शेयर हुए। लेकिन सभी प्रमुख अखबारों में इन खबरों की एक लाइन आपको नहीं मिलेगी। इसके बजाय पाठकों को ये नेताओं के ऊल-जलल बयान भर परा 'सते रहे। पहली खबर फोटो सहित सिर्फ 'टाइम्स आफ इंडिया में छपी शेष इसे पचा गए। अन्य तो दूसरी भी ऐसे पचा गए, जैसे दो हाजमोला एक साथ खाली हो। क्या ऐसा किसी सौदेबाजी के बिना संभव है? ऐसा कैसे संभव है कि जनता में कांग्रेसी के तमगे से सुशोभित अखबार बीजेपी कैंडिडेट के खिलाफ खबर नहीं छाप रहा और भाजपाई गढ़ कहलाता रहा मीडिया हाउस कांग्रेस का गला दबोचने का अवसर अनदेखा कर गया। अब जरा सोचिए। इन अखबारों में छपने वाले ऐसे ढेरों लेखक ऐसे सक्रिय हैं जो स्वयं को राजा हरिश्चंद्र का अवतार घोषित करते नहीं अघाते। इनसे एक सवाल तो बनता है - भाईजान वह कौन सा चश्मा था जिसने आपको ऐसी घटनाएं देखने से महरूम कर दिया। आपने इन घटनाओं पर क्यों नहीं लिखा? आपने लिखा और नहीं छपा तो क्यों नहीं छपा? मीडिया की प्रतिबद्धता का क्या हुआ? उसका तथाकथित मिशन किस तरफ कच कर गया? अंत में जरा सी भी शर्म बाकी हो, तो आसपास देखो। चुल्लू भर पानी अवश्य मिलेगा।