कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने पीएम मोदी से कुछ यूं की मुलाकात,सोशल मीडिया पर शेयर की दिल की बात..

Reported by : Kamal Pawar


नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने शनिवार को मुंबई में भारतीय सिनेमा के राष्ट्रीय संग्रहालय का उद्घाटन किया I इस मौके पर बॉलीवुड और टीवी जगत की दिग्गज हस्तियां मौजूद रहीं I फिल्म जगत की हस्तियों ने इस दौरान प्रधानमंत्री से मुलाकात भी की I कॉमेडी स्टार कपिल शर्मा  ने भी पीएम मोदी से मुलाकात कर तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की I कपिल शर्मा  ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा ''आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, आपसे मिलकर अच्छा लगा और देश और फिल्म इंडस्ट्री की प्रगति को लेकर आपसे हमें अच्छे विचार जानने को मिले I मैं यही कहना चाहूंगा कि आपके पास भी बेहतरीन सेंस ऑफ ह्यूमर है.''



इस कार्यक्रम में पीएम मोदी  ने फिल्मों को साजाजिक बदलाव का आईना बताते हुए कहा "फिल्मों को सामाजिक बदलाव के साथ याद किया जाता है I उनमें भविष्य के बदलाव को पकड़ने की कुशलता होती है I सैकड़ों विभिन्न भाषाएं, हजारों बोलियां बोलने वालों और व्यापक रूप से फैली संस्कृतियों को एक करती हैं और अपने तरीके से टूरिज्म को बढ़ावा देती हैं और रोजगार के मौके पैदा करने में मदद करती हैं और इस तरह से राष्ट्र-निर्माण की प्रक्रिया में विशाल योगदान देती हैं."


इसके अलावा, उन्होंने कहा कि भारतीय फिल्में दुनियाभर में देश का प्रतिनिधित्व करती हैं लोगों को आईना दिखाती हैं, हमें हमारी छवि वैश्विक रूप से सुधारने में मदद करती हैं I हमारी फिल्मों, संगीत, गानों के साथ हमारे कलाकार कई देशों में लंबे समय तक रहने वाला प्रभाव छोड़ रहे हैं I उन्होंने कहा कि फिल्मों के अतिरिक्त, 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' और 'रामायण' जैसे कई टीवी शो विदेशों में लोकप्रिय हैं, जहां लोग एक आम भारतीय जीवन की झलकियां देखना चाहते हैं I कार्यक्रम में पीएम मोदी और बॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियों के अलावा महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.वी. राव, मुख्मंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर, रामदास आठवले, जैसी शख्सियत मौजूद रहीं I