लूट को सौ फीसद खत्म कर दिया: प्रधानमंत्री मोदी

reported by :- चेल्सी रघुवंसी 


वाराणसी:- अपने संसदीय क्षेत्र में आयोजित 15वें प्रवासी भारतीय दिवस को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का नाम लिए बगैर कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री ने स्वीकार किया था कि एक रुपया यदि केंद्र से चलता है तो सिर्फ 15 पैसे ही लोगों तक पहुंचते हैं। मुङो अफसोस है कि इतने वर्षो तक जिस पार्टी की व्यवस्था रही, वह भ्रष्टाचार के इतने बड़े लीकेज को बंद नहीं कर सकी। इस लूट को हमने तकनीक की सहायता से शत-प्रतिशत खत्म कर दिया। उनकी सरकार ने बीते साढ़े चार साल में विभिन्न योजनाओं के तहत पांच लाख 80 हजार करोड़ रुपये सीधे लोगों के खाते में भेजे। उक्त रकम घर बनाने, पढ़ाई, स्कॉलरशिप, रसोई गैस और अनाज खरीद आदि में काम आई।



पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा शुरू किए गए प्रवासी दिवस के आयोजन को लेकर प्रधानमंत्री ने उन्हें याद किया। दुनिया के विभिन्न देशों से जुटे प्रवासी भारतीयों से पीएम ने न्यू इंडिया के लिए भागीदार बनने का आह्वान किया। कहा, बदलते भारत में आप रिसर्च एंड डेवलपमेंट और इनोवेशन में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। सरकार ये भी कोशिश कर रही है कि भारत के स्टार्टअप और एनआरआइ को एक साथ एक प्लेटफार्म पर लाए। डिफेंस और मैन्यूफैक्चरिंग भी आपके लिए अहम सेक्टर हो सकता है। भारत के गौरवशाली अतीत को फिर से स्थापित करने के लिए 130 करोड़ जनता संकल्पित है। इस संकल्प में दुनियाभर में बसे भारतवंशी भी शामिल हैं। आयोजन में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह, राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मंचासीन थे। प्रधानमंत्री ने ‘भारत को जानिए’ क्विज के विजयी प्रवासी प्रतिभागियों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया।



हमने सोच को ही बदल डाला: पीएम ने कहा कि आज भारत कई मामलों में दुनिया की अगुआई करने की स्थिति में है। इंटरनेशनल सोलर अलायंस ऐसा ही एक मंच है। इससे हम दुनिया को वन वल्र्ड, वन सन, वन ग्रिड की तरफ ले जाना चाहते हैं। प्रवासियों से कहा कि आप भारत के ब्रांड अंबेसडर हैं और दुनिया में भारत की क्षमताओं के प्रतिनिधि हैं। जहां बसे, वहां के हर क्षेत्र में लीडर बने। मॉरीशस इसका बड़ा उदाहरण है। आप जहां रहें सुखी और सुरक्षित रहें।


पासपोर्ट सेवा से जुड़ा एक सेंट्रलाइज सिस्टम होगा: पीएम ने प्रवासी भारतीयों को बताया कि सोशल सिक्योरिटी के साथ ही पासपोर्ट, वीजा, पीआइओ और ओसीआइ कार्ड को लेकर भी प्रक्रियाओं को आसान करने का प्रयास सरकार कर रही है। दुनियाभर में हमारी एंबेसी और कांसुलेट को पासपोर्ट सेवा प्रोजेक्ट से जोड़ा जा रहा है। इससे पासपोर्ट सेवा से जुड़ा सेंट्रलाइज सिस्टम तैयार हो जाएगा। चिप बेस्ड ई-पासपोर्ट जारी करने की दिशा में भी काम चल रहा है।