मधुर धुनों और सैनिकों के कदम ताल के साथ गणतंत्र दिवस समारोह का समापन

नई दिल्ली : रायसीना हिल्स पर ‘बीटिंग द रिट्रीट’ समारोह में संगीत की मधुर धुनों और सैनिकों के कदमताल के साथ मंगलवार शाम देश के 70वें गणतंत्र दिवस समारोह का समापन हो गया। ऐतिहासिक विजय चौक पर 27 से अधिक प्रदर्शनों में सेना, नौसेना, वायुसेना, राज्य पुलिस तथा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के बैंड से निकले संगीत ने मौजूद दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आयोजन का समापन राष्ट्रध्वज को उतार कर लोकप्रिय धुन ‘सारे जहां से अच्छा’ से किया गया।



कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और दूसरे बड़े नेताओं ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। समारोह में तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ कई अन्य विदेशी मेहमानों और गणमान्य अतिथियों ने पहुंच कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।


समारोह में दर्शकों को मोह लेने वाली धुनों को भारतीय संगीतकारों ने तैयार किया, जिनमें इंडियन स्टार, पहाड़ों की रानी, कुमाऊंनी गीत, जय जन्मभूमि, क्वीन ऑफ सतपुड़ा, आकाशगंगा, गंगोत्री, नमस्ते इंडिया, जय भारत, यंग इंडिया, वीरता की मिसाल, अमर सेनानी और भूमि पुत्र आदि शामिल रही। वहीं 8 विदेशी धुनों में फैनफेयर बाइ बीयूगलर्स, साउंड बैरियर, एमब्लेजेंड, ट्वाइलाइट, एलर्ट, स्पेस फ्लाइट, ड्रमर्स कॉल और एबाइड विद मी को शामिल किया गया।


समापन समारोह में 15 सैन्य बैंड, 15 पाइप्स, ड्रम बैंड रेजीमेंटल केंद्र और बटालियन ने भाग लिया। इसके अलावा भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना के एक-एक बैंड भी इस आयोजन का हिस्सा बने। प्रस्तुत बैंडों के रंग बिरंगी पोशाक को देखना भी अपने आप में बेहद मनमोहक दृश्य रहा।


हर साल 29 जनवरी को विजय चौक पर होने वाला यह समारोह ‘बीटिंग द रिट्रीट’ चार दिनों तक चलने वाले गणतंत्र दिवस समारोह के समापन का प्रतीक है।