मध्य रेलवे को भी मिली रफ्तार की सौगात, शनिवार से ट्रैक पर दौड़ने लगेगी नई राजधानी एक्सप्रेस..

Reported by : Kamal Pawar


मुंबई : मध्य रेलवे के लिए शनिवार का दिन बेहद खास है। वजह, पश्चिम रेलवे की तरह अब मध्य रेलवे से राजधानी एक्सप्रेस की शुरुआत हो रही है। यह ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) से हजरत निजामुद्दीन के लिए हफ्ते में दो बार चलाई जाएगी। शनिवार को रेलमंत्री पीयूष गोयल और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस राजधानी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। 


सप्ताह में दो बार चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस का शेड्यूल तैयार है। मध्य रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र के लिहाज से यह ट्रेन बहुत महत्वपूर्ण है। कल्याण, नासिक और जलगांव को जोड़ती हुई ट्रेन दिल्ली जाएगी। भोपाल, झांसी और आगरा जैसे मुख्य स्टेशनों से होकर गुजरेगी। नई राजधानी चलाने के लिए मध्य रेलवे को नए एलएचबी कोच वाला रेक लगभग मिल चुका है। इस रेक के रख-रखाव की जिम्मेदारी मध्य रेलवे की होगी। 




एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, नई राजधानी महाराष्ट्र के घाट सेक्शन से भी गुजरेगी, ऐसे में डबल इंजन लगाकर ट्रेन को चलाने का आइडिया यहां कारगर साबित होगा। गौरतलब है कि पश्चिम रेलवे पर चलने वाली राजधानी की गति बढ़ाने के लिए डबल इंजन का ट्रायल हो चुका है। जल्द ही पश्चिम रेलवे पर राजधानी एक्सप्रेस की गति बढ़ने वाली है। 


राजधानी ने बदला गरीब रथ का समय : एक ओर राजधानी एक्सप्रेस चलने का इंतजार खत्म हो गया और मध्य रेलवे खुशी मना रही है, वहीं इस नई ट्रेन के चक्कर में मुंबई से जबलपुर के बीच चलने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस का समय बदलना पड़ा है। राजधानी ट्रेन क्रमांक 22221 सीएसएमटी से हर बुधवार और शनिवार दोपहर 14:20 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 10:25 बजे दिल्ली पहुंचेगी। 




इसी तरह, ट्रेन क्रमांक 22222 दिल्ली से हर गुरुवार और रविवार दोपहर 15:45 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 11:55 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी। नई राजधानी एक्सप्रेस के कारण अब गरीब रथ ट्रेन क्रमांक 12188 मुंबई से मंगल, गुरु और रविवार (पहले शनिवार) को रवाना होगी। इसी सप्ताह, शनिवार 19 जनवरी को रवाना होने वाली ट्रेन अब 20 जनवरी को रवाना होगी।